Move to Jagran APP

Delhi AIIMS: एम्स में नए ओपीडी ब्लॉक का होगा विस्तार, बनेगा नया बहुमंजिला भवन; मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत

देश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान एम्स के नए ओपीडी ब्लॉक का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए मस्जिद मोठ स्थित वर्तमान नए ओपीडी ब्लॉक के पास ओपीडी के लिए नया बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एम्स को इसकी स्वीकृति मिल गई है। एम्स ने हॉस्पिटल सर्विस कंसल्टेंसी कारपोरेशन लिमिटेड (एचएससीसी) को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी है।

By Jagran News Edited By: Jeet KumarUpdated: Sat, 03 Feb 2024 06:30 AM (IST)
Hero Image
एम्स में नए ओपीडी ब्लॉक का होगा विस्तार, बनेगा नया बहुमंजिला भवन
रणविजय सिंह, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान एम्स के नए ओपीडी ब्लॉक का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए मस्जिद मोठ स्थित वर्तमान नए ओपीडी ब्लॉक के पास ओपीडी के लिए नया बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एम्स को इसकी स्वीकृति मिल गई है।

एम्स ने हॉस्पिटल सर्विस कंसल्टेंसी कारपोरेशन लिमिटेड (एचएससीसी) को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी है। इस नए ब्लॉक के तैयार होने पर इसमें कॉर्डियो, न्यूरो, कैंसर सहित दस विभागों की ओपीडी चलेगी। इससे एम्स के मुख्य अस्पताल सहित सभी प्रमुख केंद्रों की ओपीडी सेवा एक जगह उपलब्ध हो जाएगी। इससे ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।

अभी एम्स में ओपीडी सेवाएं अलग-अलग जगहों पर चलती हैं

मौजूदा समय में एम्स में ओपीडी सेवाएं अलग-अलग जगहों पर चलती हैं। मुख्य अस्पताल की ओपीडी सेवा मस्जिद मोठ स्थित नए ओपीडी ब्लॉक में चलती है, जो एम्स के मुख्य परिसर से करीब एक किलोमीटर दूरी पर है। वहीं, हृदय और न्यूरो से संबंधित बीमारियों की ओपीडी एम्स के मुख्य परिसर में स्थित कार्डियोथोरेसिक न्यूरो सेंटर (सीएनसी) में चलती है।

मेडिकल आंकोलाजी, सर्जिकल आंकोलाजी, रेडिएशन थेरेपी सहित कैंसर के इलाज के लिए आवश्यक तमाम विभागों की ओपीडी एम्स के कैंसर सेंटर में चलती है। जहां ओपीडी के लिए जगह कम पड़ रही है। जगह की कमी के कारण ओपीडी में पहुंचे, मरीज कैंसर सेंटर के बाहर बैठने को मजबूर होते हैं। इस वजह से उन्हें इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

इस कारण लंबित रही योजना

मास्टर प्लान के तहत मस्जिद मोठ के पास ओपीडी का नया ब्लॉक बनाने की योजना थी, लेकिन मास्टर प्लान को अभी केंद्र सरकार से बजट मिलना बाकी है। इस वजह से एम्स मास्टर प्लान की योजना अभी लंबित पड़ी है। इस बीच मरीजों को होने वाली परेशानी के मद्देनजर ओपीडी के लिए नए ब्लॉक बनाने के लिए एम्स को स्वीकृति मिल गई है। एम्स के मीडिया डिवीजन की प्रभारी डा. रीमा दादा ने कहा कि इसका निर्माण एचएससीसी कराएगी, जो परियोजना की सलाहकार है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।