Delhi AIIMS: एम्स में नए ओपीडी ब्लॉक का होगा विस्तार, बनेगा नया बहुमंजिला भवन; मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
देश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान एम्स के नए ओपीडी ब्लॉक का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए मस्जिद मोठ स्थित वर्तमान नए ओपीडी ब्लॉक के पास ओपीडी के लिए नया बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एम्स को इसकी स्वीकृति मिल गई है। एम्स ने हॉस्पिटल सर्विस कंसल्टेंसी कारपोरेशन लिमिटेड (एचएससीसी) को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी है।
रणविजय सिंह, नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े चिकित्सा संस्थान एम्स के नए ओपीडी ब्लॉक का विस्तार किया जाएगा। इसके लिए मस्जिद मोठ स्थित वर्तमान नए ओपीडी ब्लॉक के पास ओपीडी के लिए नया बहुमंजिला भवन बनाया जाएगा। हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से एम्स को इसकी स्वीकृति मिल गई है।
एम्स ने हॉस्पिटल सर्विस कंसल्टेंसी कारपोरेशन लिमिटेड (एचएससीसी) को इसके निर्माण की जिम्मेदारी दी है। इस नए ब्लॉक के तैयार होने पर इसमें कॉर्डियो, न्यूरो, कैंसर सहित दस विभागों की ओपीडी चलेगी। इससे एम्स के मुख्य अस्पताल सहित सभी प्रमुख केंद्रों की ओपीडी सेवा एक जगह उपलब्ध हो जाएगी। इससे ओपीडी में इलाज के लिए पहुंचने वाले मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
अभी एम्स में ओपीडी सेवाएं अलग-अलग जगहों पर चलती हैं
मौजूदा समय में एम्स में ओपीडी सेवाएं अलग-अलग जगहों पर चलती हैं। मुख्य अस्पताल की ओपीडी सेवा मस्जिद मोठ स्थित नए ओपीडी ब्लॉक में चलती है, जो एम्स के मुख्य परिसर से करीब एक किलोमीटर दूरी पर है। वहीं, हृदय और न्यूरो से संबंधित बीमारियों की ओपीडी एम्स के मुख्य परिसर में स्थित कार्डियोथोरेसिक न्यूरो सेंटर (सीएनसी) में चलती है।मेडिकल आंकोलाजी, सर्जिकल आंकोलाजी, रेडिएशन थेरेपी सहित कैंसर के इलाज के लिए आवश्यक तमाम विभागों की ओपीडी एम्स के कैंसर सेंटर में चलती है। जहां ओपीडी के लिए जगह कम पड़ रही है। जगह की कमी के कारण ओपीडी में पहुंचे, मरीज कैंसर सेंटर के बाहर बैठने को मजबूर होते हैं। इस वजह से उन्हें इलाज में परेशानी का सामना करना पड़ता है।