Move to Jagran APP

AIIMS: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में आज शुरू होगा नया ओपीडी ब्लॉक

AIIMS ब्लॉक में छह विभागों की ओपीडी चलेंगी। बाद में दूसरे विभागों की ओपीडी सेवाएं भी स्थानांतरित की जाएंगी।

By JP YadavEdited By: Updated: Mon, 10 Feb 2020 07:46 AM (IST)
Hero Image
AIIMS: देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स में आज शुरू होगा नया ओपीडी ब्लॉक
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। AIIMS : देश के सबसे बड़े अस्पताल अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (All India Institute of Medical Sciences) में सोमवार से नवनिर्मित ओपीडी ब्लॉक में मनोचिकित्सा, ऑर्थोपेडिक, जनरल मेडिसिन, जेरियाटिक मेडिसिन, त्वचा व इंडोक्रिनोलॉजी विभाग की ओपीडी शुरू होंगी। इसके लिए एम्स प्रशासन ने रविवार को 570 कमरे वाले नए ब्लॉक का पूजन किया है। 

नौ मंजिले ब्लॉक के हर फ्लोर पर 500 लोग बैठ सकेंगे
एम्स प्रशासन ने जनवरी में ही नोटिस जारी कर संबंधित विभागों को इसकी सूचना दे दी थी। नौ मंजिले इस ओपीडी ब्लॉक के हर फ्लोर पर करीब 500 लोगों के बैठने की सुविधा है। साथ ही इसमें एक माइनर ऑपरेशन थिएटर भी बनाया गया है।

फिलहाल नए ब्लॉक में चलेंगे छह विभागों के ओपीडी

नए ब्लॉक में ऑर्थोपेडिक विभाग की ओपीडी पहली मंजिल पर बी व सी विंग में होगी। वहीं, मनोचिकित्सा विभाग की ओपीडी पहली मंजिल पर ए विंग में होगी। फिलहाल, इस ब्लॉक में छह विभागों की ओपीडी चलेंगी। बाद में दूसरे विभागों की ओपीडी सेवाएं भी स्थानांतरित की जाएंगी।

फिलहाल नए ब्लॉक में चलेंगे छह विभागों के ओपीडी
इसी तरह से जेरियाटिक मेडिसिन की ओपीडी दूसरी मंजिल के सी विंग, त्वचा विभाग की ओपीडी तीसरे मंजिल के ए विंग और इंडोक्रिनोलॉजी विभाग की ओपीडी तीसरी मंजिल के बी व सी विंग में व मेडिसिन विभाग की ओपीडी दूसरी मंजिल पर ए व बी विंग में होगी। साथ ही बिना अप्वाइंटमेंट लिए ओपीडी में पहुंचने वाले पुराने व नए मरीजों का पंजीकरण नए ओपीडी ब्लॉक के भूतल पर ए विंग में ही होगा। पहले से अप्वाइंटमेंट वाले नए मरीजों का पंजीकरण भूतल के सी विंग में होगा, जबकि अप्वाइंटमेंट वाले पुराने मरीज सीधे डॉक्टर को दिखा सकेंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।