अंकित मर्डर में सामने आई गर्लफ्रेंड की मां का रोल, जानें क्यों पड़ोसी से मांगी थी स्कूटी
संयोग से घटनास्थल पर मौजूद अंकित के माता- पिता ने अपने बेटे का कत्ल होते अपनी आंखों से देखा।
नई दिल्ली (गौतम कुमार मिश्र)। अंकित हत्याकांड में एक नई बात सामने आई है, अब यह कहा जा रहा है कि जिस चाकू से अंकित का गला काटा गया उसे युवती के घर से कोई और नहीं, बल्कि उसकी मां ही लेकर आई थी। वह अपने घर गई, चाकू लिया और फिर पड़ोसी से यह कहकर स्कूटी मांगी कि बेटी की तबीयत खराब है, उसके लिए दवाई लानी है। इस पर पड़ोसी ने स्कूटी दे दी।
आरोप है कि इसके बाद घटना स्थल पर पहुंची युवती ने चाकू पति को थमाया और उसने अंकित की गला काटकर हत्या कर दी गई। अंकित के परिजनों ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उसकी हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी।
मुख्य सड़क पर अंकित जैसे ही युवती के परिजनों को नजर आया तो उन्होंने उसका रास्ता रोका। वे अंकित पर झूठे आरोप लगाते रहे, जिसपर अंकित उन्हें यह कह रहा था कि आप लोगों की सारी बातें झूठी हैं। यह बहस करीब 10 मिनट तक चलती रही। इसी बीच युवती की मां अपने घर गई और स्कूटी से लौटी।
घर से वह अपने साथ चाकू लेकर आई और पति को थमा दिया। अंकित के परिजनों का यह भी कहना है कि पुलिस ने वह स्कूटी बरामद कर ली है जिस पर युवती की मां आई थी। हालांकि अंकित के परिजनों की यह बात सही है या नहीं, इसपर पुलिस कुछ भी कहने से इन्कार कर रही है।
अंकित के परिजनों का यह भी कहना है कि इस बात की पूरी आशंका है कि इस मामले में जो नाबालिग पकड़ा गया है, उसे जानबूझकर इन्होंने अपने साथ लिया। हो सकता है कि उनकी यह सोच हो कि हत्या का इल्जाम नाबालिग पर लगा दिया जाए ताकि उसे कम से कम सजा मिले।
संयोग से घटनास्थल पर मौजूद अंकित के माता- पिता ने अपने बेटे का कत्ल होते अपनी आंखों से देखा, जिस कारण वे अपनी साजिश में पूरी तरह कामयाब नहीं हो सके और सलाखों के पीछे चले गए।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपियों का कहना है कि बहसबाजी के दौरान ही यह सबकुछ हो गया। आरोपियों के परिजनों का कहना है कि युवती के मामा को बाद में घटनास्थल पर बुलाया गया था।
इन तमाम बातों की सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस आरोपियों व इनके परिजनों के बीच मोबाइल पर हुई बातचीत से इनके लोकेशन का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि घटनास्थल पर कौन व्यक्ति कितने देर तक रहा? ताकि घटनाक्रम को कड़ी दर कड़ी जोड़ा जा सके।
ज्ञात हो कि दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी भी इस मामले में धारा 120बी (सुनियोजित षडयंत्र) लगाने की मांग कर चुके हैं।
अंकित के पास दो मोबाइल फोन थे, जिसमें से एक आइफोन था। दोनों फोन को पुलिस ने जब्त कर लिया है और अंकित की बात कहां-कहां हुई थी? इस बात की तहकीकात की जा रही है।