Aishwarya Suicide Case: ऐश्वर्या की आत्महत्या में आया नया मोड़, डीएसटी का दावा- छात्रवृत्ति के लिए नहीं सौंपे थे दस्तावेज
Aishwarya Suicide Case ऐश्वर्या रेड्डी का मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आने के बाद विज्ञान एवं तकनीक विभाग (डीएसटी) ने सफाई दी है। विभाग ने कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी ने छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते के विवरण समेत कोई दस्तावेज नहीं सौंपा था।
By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 11 Nov 2020 12:56 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण न्यूज नेटवर्क। Aishwarya Suicide Case: कथित तौर पर आर्थिक तंगी के कारण दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी के आत्महत्या करने के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। ऐश्वर्या रेड्डी का मामला राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आने के बाद विज्ञान एवं तकनीक विभाग (डीएसटी) ने सफाई दी है। विभाग ने कहा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी ने छात्रवृत्ति के लिए बैंक खाते के विवरण समेत कोई दस्तावेज नहीं सौंपा था।
ऐश्वर्य डीएसटी के अधीन चल रही इंस्पायर योजना के तहत उच्च शिक्षा के लिए 60 हजार रुपये सालाना की छात्रवृत्ति की पात्र थी। देशभर में इस तरह के 9,792 पात्रों को इस साल अगस्त में पत्र भेजकर जरूरी दस्तावेजों के साथ आवेदन करने को कहा गया था। छात्रों को बैंक खाता, मार्कशीट की कॉपी और अपने कॉलेज का परफार्मेस सर्टिफिकेट जमा करना था। लेकिन, ऐश्वर्य की ओर से ये कागजात जमा नहीं कराए गए।
प्राचार्या से इस्तीफा मांगा
वहीं, लेडी श्रीराम कॉलेज की बीएससी गणित द्वितीय वर्ष की छात्रा ऐश्वर्या की खुदकुशी के बाद से ही कॉलेज छात्राओं में आक्रोश व्याप्त है। इस मसले पर मंगलवार को कॉलेज की छात्राओं की बैठक हुई जिसमें एश्वर्या की खुदकुशी के मामले की उच्च स्तरीय जांच, प्राचार्या से इस्तीफा व कॉलेज में छात्राओं को सुविधाएं देने की मांग की गई। इसके अलावा यह भी तय किया गया कि छात्राएं विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के समक्ष भी अपनी बात रखेंगी। वहीं, अन्य कॉलेजों के छात्र संगठनों से भी ऐश्वर्या खुदकुशी मामले में प्रदर्शन करने की गुजारिश की जाएगी। साथ ही ऐश्वर्या के परिवार की आर्थिक मदद के लिए धनराशि जमा की जाएगी।
यहां पर बता दें कि लेडी श्रीराम कॉलेज की छात्रा ऐश्वर्या रेड्डी ने आर्थिक तंगी के चलते अपने गृह प्रदेश तेलंगाना में आत्महत्या कर ली था। अपने सुसाइड नोट में ऐश्वर्या ने लिखा था कि वह पढ़ना चाहती है, लेकिन पैसे के अभाव में वह लैपटॉप नहीं खरीद पाई।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।