Newsclick Row: आज आरोप पत्र दायर कर सकती है स्पेशल सेल, कुछ वरिष्ठ पत्रकारों व चीनी नागरिकों को बना सकती है आरोपी
Newsclick Case में आज दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल आरोपपत्र दायर कर सकती है। बीते अक्टूबर में स्पेशल सेल ने प्रबीर पुरकायस्थ व न्यजक्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार करने के बाद स्पेशल सेल ने पोर्टल से जुड़े वर्तमान और पूर्व पत्रकारों समेत एचआर कर्मियों से कई बार पूछताछ की गई। गौतम नवलखा से भी सेल ने मुंबई स्थित उनके आवास पर दो दिनों तक पूछताछ की थी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चीनी कंपनियों से करोड़ों रुपये लेकर चीन के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलाने के आरोप मामले में समाचार पोर्टल न्यूजक्लिक के संस्थापक व प्रधान संपादक प्रबीर पुरकायस्थ समेत अन्य के खिलाफ दिल्ली पुलिस शनिवार को आरोप पत्र दायर कर सकती है।
करीब छह माह से प्रबीर पुरकायस्थ जेल में बंद हैं। सूत्रों के मुताबिक सेल कुछ चीनी नागरिकों व वरिष्ठ पत्रकारों को भी आरोपित बना सकती है।
बीते अक्टूबर में स्पेशल सेल ने प्रबीर पुरकायस्थ व न्यजक्लिक के एचआर प्रमुख अमित चक्रवर्ती को गिरफ्तार करने के बाद स्पेशल सेल ने पोर्टल से जुड़े वर्तमान और पूर्व पत्रकारों समेत एचआर कर्मियों से कई बार पूछताछ की गई।
गौतम नवलखा से भी हुई थी पूछताछ
गौतम नवलखा से भी सेल ने मुंबई स्थित उनके आवास पर जाकर दो दिनों तक पूछताछ की थी। जांच में चीनी कंपनियों के पांच छह नागरिकों द्वारा अवैध फंडिंग कर भारत में न्यूजक्लिक के जरिए चीन के पक्ष में प्रायोजित खबरें चलवाने का पता चला है।
अमित चक्रवर्ती को पुलिस ने इसलिए सरकारी गवाह बनाया ताकि उनसे विदेश से मिलने वाले सभी तरह के वित्तीय लेनदेन व कंपनी की पॉलिसी आदि के बारे में जानकारी मिल सके।
इस मामले में पहले ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामले की जांच शुरू की थी फिर स्पेशल सेल ने गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारियां कीं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।