NewsClick Row: 2 नवंबर तक जेल में ही रहेंगे पोर्टल के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ और HR हेड, नहीं मिली राहत
चीन से फंडिंग लेकर उसके पक्ष में खबर चलाने के आरोपों में घिरे न्यूजक्लिक समाचार पोर्टल के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है। दोनों की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज दिल्ली पुलिस ने उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत 2 नवंबर तक बढ़ा दी।
By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Wed, 25 Oct 2023 02:08 PM (IST)
एएनआई, नई दिल्ली। चीन से फंडिंग लेकर उसके पक्ष में खबर चलाने के आरोपों में घिरे न्यूजक्लिक समाचार पोर्टल के एडिटर इन चीफ प्रबीर पुरकायस्थ और एचआर हेड अमित चक्रवर्ती की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई है।
दोनों की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद आज दिल्ली पुलिस ने उन्हें पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया था। मामले में सुनवाई करते हुए अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत 2 नवंबर तक बढ़ा दी। पुलिस ने इनकी हिरासत 9 दिन बढ़ाने की मांग की थी।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दोनों के खिलाफ आतंक निरोधी कानून यूएपीए व आईपीसी की कई धाराओं के तहत केस दर्ज किया है।
Newsclick Row: Delhi Court sent Prabir Purkayastha and Amit Chakravarty to custodial remand till November 2, 2023. They were arrested by the Special Cell of Delhi Police under the anti-terror law UAPA following allegations that News Portal NewsClick received huge money for…
— ANI (@ANI) October 25, 2023
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।