Nikki Murder Case: निक्की के परिजन ने PM मोदी से की न्याय की अपील, कहा- जल्द से जल्द फांसी पर लटके आरोपी साहिल
निक्की यादव की हत्या के मामले को लेकर निक्की के चाचा प्रवीण यादव ने मांग की है कि इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए। साथ ही परिजन प्रवीण यादव ने पीएम मोदी से भी अपील की है कि आरोपित साहिल को फांसी पर लटकाया जाए।
By AgencyEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 16 Feb 2023 04:48 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। निक्की यादव की हत्या के मामले में हरियाणा के झज्जर में रहने वाले निक्की के चाचा प्रवीण यादव ने मांग की है कि मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होनी चाहिए। साथ ही परिजन प्रवीण यादव ने पीएम नरेंद्र मोदी से भी अपील की है कि आरोपित साहिल को जल्द से जल्द फांसी के फंदे पर लटकाया जाए। प्रवीण यादव ने कहा कि निक्की के मर्डर से पूरा परिवार खौफ में है।
मृतका की अस्थियां विसर्जित
बृहस्पतिवार दोपहर को मृतका की अस्थियां लेकर स्वजन ब्रजघाट तीर्थ नगरी पर पहुंचे। यहां स्वजन ने पुरोहित के माध्यम से गमगीन माहौल में अस्थियां गंगा में विसर्जित की। इस दौरान स्वजन मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब देने से दूरी बनाते रहे। बृहस्पतिवार को हरियाणा के जिला झज्जर के गांव खेड़ीकुभार के रहने वाले सुनील दत्त यादव अपने पुत्र शुभम यादव, पंकज यादव, भाई रमेश चंद यादव और पुरोहित योगेंद्र पहलवान के पास पहुंचे। यहां उन्होंने अपनी पुत्री निक्की यादव की अस्थियां विसर्जित की।
पुरोहित ने विधि- विधान से नाव के माध्यम से अस्थियों को गंगा के बीच जाकर विसर्जित करा दिया। बता दें कि निक्की यादव की तीन दिन पूर्व ही दिल्ली में आरोपित साहिल नाम के एक युवक ने हत्या कर दी थी। जब मीडियाकर्मियों ने उनसे सवाल पूछे तो वह चुप रहे। उन्होंने कहा कि किसी से कोई बात नहीं करनी है।
वॉट्सऐप चैट की डिलीट
मामले को लेकर गुरुवार सुबह क्राइम ब्रांच ने बताया कि आरोपित साहिल ने निक्की के फोन से सभी डेटा हटा दिया था। आरोपित को पता था कि उसके और निक्की यादव की चैट पुलिस के लिए बड़ा सबूत हो सकती है, क्योंकि कई बार वॉट्सऐप चैट के माध्यम से दोनों के बीच झगड़ा हुआ था।
10 फरवरी की सुबह घोंटा निक्की का गला
पूछताछ के दौरान साहिल ने खुलासा किया कि निक्की 9 फरवरी की रात को साहिल के साथ ही थी। 10 फरवरी को सुबह 8:30 बजे से 9:30 बजे के बीच निगम बोध घाट के आसपास पार्किंग स्थल में साहिल ने निक्की की हत्या की। बता दें कि आरोपित साहिल से निक्की यादव का फोन भी बरामद हुआ है। दिल्ली पुलिस ने बताया कि निक्की की हत्या के बाद आरोपित साहिल ने निक्की का फोन बंद कर दिया था।क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह से आरोपित साहिल गहलोत की जांच की जा रही है और उसे कश्मीरी गेट ले जाया गया है, जहां उसने कार में निक्की की हत्या की थी। बता दें कि आरोपित 9 फरवरी को निक्की से मिलने उसके फ्लैट गया था। डीसीपी क्राइम ब्रांच ने बताया था कि आरोपित साहिल ने गुस्से में आकर निक्की का मोबाइल केबल से गला घोंट दिया था।यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: भागने की योजना बना रहा था साहिल, टिकट न मिलने के कारण बदला प्लान, जानें उस रात क्या हुआ?
यह भी पढ़ें- निक्की हत्याकांड में साहिल का नया खुलासा, मर्डर के बाद साजिश के तहत डिलीट किए WhatsApp Chats और Photos
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।