Nikki Murder Case: राष्ट्रीय महिला आयोग ने पुलिस से मांगी रिपोर्ट, NCW चीफ बोली- ऐसी घटनाएं रुक सकती है अगर...
निक्की हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ ने कहा हमें लगता है कि लड़कियां लिव-इन रिलेशनशिप में सुरक्षित नहीं हैं। इस तरह की घटनाओं के लिए लड़कियां और उनके परिवारवाले जिम्मेदार हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Thu, 16 Feb 2023 08:18 PM (IST)
नई दिल्ली, एएनआई। निक्की हत्याकांड को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की चीफ ने कहा, ''हमें लगता है कि लड़कियां लिव-इन रिलेशनशिप में सुरक्षित नहीं हैं। इस तरह की घटनाओं के लिए न केवल लड़कियां, बल्कि उनके परिवारवाले भी जिम्मेदार हैं। यदि लड़कियों को अपने पार्टनर का चयन करने का स्वतंत्र अधिकार दिया जाता है, तो इस प्रकार की घटनाएं कम हो सकती है।
Nikki Yadav murder case | NCW has sought police report. We feel girls aren't safe in live-in relationships. Not only girls but families also responsible for such incidents. If girls are given right to select their partners, these types of incidents can decrease: Chairperson, NCW pic.twitter.com/rNYihdkAPT
— ANI (@ANI) February 16, 2023
यह भी पढ़ें- निक्की हत्याकांड में साहिल का नया खुलासा, मर्डर के बाद साजिश के तहत डिलीट किए WhatsApp Chats और Photos
यह भी पढ़ें- Nikki Murder Case: निक्की के परिजन ने PM मोदी से की न्याय की अपील, कहा- जल्द से जल्द फांसी पर लटके आरोपी साहिल
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।