Nikki Murder Case: साहिल की करतूत से तबाह हुए तीन परिवार, काश...निक्की और निधि ने नहीं साधी होती चुप्पी
Delhi Nikki Murder Update निक्की यादव हत्याकांड मामले में बाप-बेटे वीरेंद्र गहलोत व साहिल गहलोत समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद क्राइम ब्रांच अब इस मामले से संबंधित मौखिक इलेक्ट्रानिक व साइंटिफिक सुबूत जुटाने में जुट गई है।
By Jagran NewsEdited By: GeetarjunUpdated: Mon, 20 Feb 2023 07:37 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Nikki Yadav Murder Case निक्की यादव हत्याकांड मामले में बाप-बेटे वीरेंद्र गहलोत व साहिल गहलोत समेत छह आरोपितों को गिरफ्तार करने के बाद क्राइम ब्रांच अब इस मामले से संबंधित मौखिक, इलेक्ट्रानिक व साइंटिफिक सुबूत जुटाने में जुट गई है। जांच से साफ हो गया है कि साहिल के पूरे परिवार, रिश्तेदारों व दोस्तों को पता था कि उसने कुछ वर्षों तक निक्की यादव के साथ अलग-अलग जगहों पर लिव-इन में रहने के बाद 2020 में दोनों ने शादी भी कर ली है। लेकिन निक्की के परिवार में यह जानकारी केवल उसकी छोटी बहन निधि यादव को थी।
बिंदापुर में दोनों बहनों के साथ रहने के कारण निधि को निक्की व साहिल के रिश्ते में खटास आने की भी लंबे समय से जानकारी थी लेकिन दोनों बहनों ने अपने स्वजन को कभी कुछ नहीं बताया। अगर समय पर निधि भी स्वजन को निक्की व साहिल के रिश्ते के बारे में सब कुछ बता दी होती तब तीन परिवार तबाह होने से बच सकता था।
निधि को पहले से थी जानकारी
दोनों बहनों की चुप्पी व साहिल की करतूत से तीन परिवार तबाह हो गए। क्राइम ब्रांच के विशेष आयुक्त रवींद्र सिंह यादव का कहना है कि निधि को कई वर्ष पूर्व यह जानकारी मिल गई थी कि उसकी बड़ी बहन निक्की, साहिल गहलोत नाम के युवक से प्यार करती है।2020 अक्टूबर में दोनों ने की शादी
अक्टूबर 2020 में दोनों के शादी कर ली है। ग्रेटर नोएडा व द्वारका में साथ-साथ रहने के बाद छह माह पूर्व जब दोनों ने बिंदापुर में किराए पर घर लिया तब निधि भी वहां आकर रहने लगी थी। रेंट एग्रीमेंट पर साहिल, निक्की व निधि तीनों के हस्ताक्षर मिले हैं। दो कमरे के फ्लैट में एक में निक्की व दूसरे में निधि रहती थी। साहिल वहां आता जाता था।
गिरफ्तार आरोपियों ने किया खुलासा
गिरफ्तार आरोपितों के अलावा निक्की व साहिल के स्वजन से पूछताछ में यह बात सामने आई है। क्राइम ब्रांच को दिए बयान में निधि ने बताया कि वह पढाई करने दिल्ली आइ थी। उसने स्वजन को यह बात इसलिए नहीं बताई ताकि दोनों बहनों को वापस झज्जर बुला लिया जाता।...तो बच जाती जान
क्राइम ब्रांच का कहना है कि अगर निक्की के स्वजन को उसके प्यार व शादी का पता लग जाता, तब यह घटना नहीं घटती। साहिल गहलोत के पिता वीरेंद्र गहलोत व उसके परिवार के अन्य सदस्यों को यह मंजूर नहीं था कि साहिल किसी अन्य बिरादरी में शादी करे। इसलिए वे साहिल व निक्की के रिश्ते को स्वीकार नहीं कर रहे थे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।