Delhi Crime: पति को नेपाल में छोड़ दिल्ली आई महिला, दूसरी शादी में बाधा बनी पांच साल की बेटी, मार डाला
दिल्ली में एक महिला ने अपनी पांच साल की बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला दूसरी शादी करना चाहती थी लेकिन उसकी बेटी बाधा बन रही थी। आरोपी महिला नेपाल की रहने वाली है और पहले पति से झगड़े के चलते वह हिमाचल प्रदेश में अपने रिश्तेदार के घर रह रही थी। वहां उसके रिश्तेदार ने बच्ची के साथ यौन शोषण किया।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। महिला ने दूसरी शादी में बाधा बन रही अपनी पांच वर्षीय बेटी की गला घोंटकर हत्या कर दी। फिर वह खुद ही शव लेकर अस्पताल पहुंच गई, जहां डॉक्टर्स को शक होने पर इसकी जानकारी पुलिस को दी। अस्पताल पहुंची पुलिस ने जब महिला से सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जूर्म कबूल कर लिया।
वहीं, पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह बच्ची के साथ हिमाचल प्रदेश में अपने एक रिश्तेदार के यहां रहती थी। जहां उसके रिश्तेदार ने बच्ची के साथ यौन शोषण किया। पुलिस ने इस मामले में हत्या के साथ-साथ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
बच्ची के गले पर थे निशान
पुलिस अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार शाम पुलिस को दीपचंद बंधु अस्पताल से एक बच्ची को मृत अवस्था में लाने की जानकारी मिली। सूचना पर अस्पताल पहुंची पुलिस ने पाया कि बच्ची के गले पर निशान हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच शुरू की। इस दौरान बच्ची की मां से जब पुलिस ने पूछताछ की तो वह बार-बार अपना बयान बदल रही थी।नेपाल की रहने वाली है महिला
इस पर पुलिस का शक गहराता गया। सख्ती से पूछताछ करने पर महिला ने अपना जूर्म कबूल करते हुए बेटी की हत्या खुद करने की बात बताई। आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि वह नेपाल की रहने वाली है। नेपाल में ही एक युवक से उसकी शादी हुई थी।
नेपाल में पति को छोड़ हिमाचल आई महिला
पति उससे छोटी-छोटी बात पर झगड़ता था। ऐसे में वह लंबे समय से पति के साथ नहीं रहती थी। पति को नेपाल में छोड़कर वह बेटी के साथ हिमाचल प्रदेश में अपने एक रिश्तेदार के घर रहने आ गई। इस दौरान वह इंस्टाग्राम पर दिल्ली के वजीरपुर में रहने वाले राहुल के संपर्क में आई।फिर बेटी के साथ दिल्ली आई महिला
इससे महिला शादी करना चाहती थी। वह बेटी के साथ दिल्ली आ गई, लेकिन महिला के साथ बच्ची होने की वजह से राहुल के परिवार ने शादी करने से इनकार कर दिया। शादी करने के लिए महिला ने अपनी बेटी को ही रास्ते से हटा दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।