NIRF Ranking: टॉप-100 में दिल्ली की 6 यूनिवर्सिटी, टॉप-10 में DU के 5 कॉलेज, JNU-Jamia सहित देखें सभी की रैंक
NIRF College Universities Ranking केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एनआइआरएफ (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग 2022 जारी कर दी है। रैंकिंग में दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थानों का दबदबा दिखा। गत वर्ष ओवरआल श्रेणी में टॉप 100 में दिल्ली के पांच उच्च शिक्षण संस्थान शामिल थे।
By Geetarjun GautamEdited By: Updated: Fri, 15 Jul 2022 06:40 PM (IST)
नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एनआइआरएफ (राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क) रैंकिंग 2022 जारी कर दी है। रैंकिंग में दिल्ली के उच्च शिक्षण संस्थानों का दबदबा दिखा। गत वर्ष ओवरआल श्रेणी में टॉप 100 में दिल्ली के पांच उच्च शिक्षण संस्थान शामिल थे। इस बार यह संख्या बढ़कर सात पहुंच गई।
ओवरआल रैंकिंग में डीयू गत वर्ष के मुकाबले चार स्थान नीचे खिसककर 23वें स्थान पर पहुंच गया। आइआइटी दिल्ली चौथे नंबर पर रहा। विश्वविद्यालय श्रेणी में जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया। जामिया गत वर्ष रैंकिंग में छठवें नंबर पर था, इस बार तीसरे नंबर पर पहुंच गया।
विश्वविद्यालय श्रेणी में भी डीयू की रैंकिंग इस बार एक पायदान फिसल गई। हालांकि डीयू के लिए राहत भरी बात है कि कालेज श्रेणी में दबदबा कायम है। टॉप 10 में डीयू के पांच कालेज शामिल है। मिरांडा हाउस लगातार चौथे साल नंबर एक पर काबिज है। दूसरे नंबर पर हिंदू कालेज, तीसरे पर लेडी श्रीराम कालेज हैं। टॉप 50 में इस बार डीयू के 24 कालेज शामिल हैं, गत वर्ष 21 कालेज थे।
ओवरआल रैंकिंग के टॉप 100 में सात संस्थान
संस्थान 2022 2021
आइआइटी दिल्ली चार चारएम्स दिल्ली नौ शामिल नहींजेएनयू 10 नौजामिया मिल्लिया इस्लामिया 13 13डीयू 23 19
डीटीयू 63 54जामिया हमदर्द 74 64विश्वविद्यालय कैटेगरी विश्वविद्यालय 2022 रैंकिंग 2021 रैंकिंगजेएनयू दो दोजामिया तीन छह
डीयू 13 12डीटीयू 38 42जामिया हमदर्द 45 41इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय 77 79डीयू के सर्वाधिक कालेज देश के किसी भी अन्य विश्वविद्यालय के मुकाबले डीयू कालेजों की संख्या अधिक है। टॉप 10 में डीयू के पांच कालेज शामिल हैं। टॉप 10 से सेंट स्टीफेंस कालेज बाहर हो गया है। गत वर्ष आठवें नंबर पर था, इस बार 11वें पर पहुंच गया। हिंदू कालेज ने जबरदस्त छलांग लगाई है। गत वर्ष एनआइआरएफ रैंकिंग में कालेज नौवें नंबर पर था। इस बाार कलेज सीधे दूसरे नंबर पर पहुंच गया। टॉप 50 में इस बार महाराजा अग्रसेन कालेज, खालसा कालेज, कमला नेहरू कालेज, गार्गी कालेज, दौलतराम कालेज, दयाल सिंह कालेज, हंसराज कालेज, वेंकटेश्वर कालेज, दौलतराम कालेज समेत 24 कालेज शामिल हैं। गत वर्ष के मुकाबले तीन कालेज बढ़े हैं। 2021 में टॉप 50 में डीयू के 21 कालेज शामिल थे।
कालेज 2022 रैंकिंग 2021 रैंकिंग मिरांडा हाउस एक एकहिंदू कालेज दो नौलेडी श्रीराम कालेज पांचवें दूसरेआत्मा राम सनातन धर्म कालेज सातवें 12किरोड़ीमल कालेज 10 17
सेंट स्टीफेंस कालेज 11 8रिसर्च संस्थान श्रेणीसंस्थान 2022 2021आइआइटी दिल्ली 3 4एम्स 9 8जेएनयू 14 18डीयू 16 11
जामिया 19 30इंजीनियरिंग श्रेणीसंस्थान 2022 2021आइआइटी दिल्ली 2 2जामिया 26 33डीटीयू 35 36आइआइटी दिल्ली के निदेशक प्रो. रंगन बनर्जी ने बताया कि आइआइटी ने छात्रों के लिए प्रोग्राम का विकल्प काफी बढ़ा दिया है। हम रिसर्च और समाज के साथ मिलकर काम करने को प्राथमिकता दे रहे हैं। हमें यह देखकर खुशी हो रही है कि इसका असर हमारे एनआइआरएफ रैंकिंग पर पड़ रहा है। इंजीनियरिंग में दूूसरे, प्रबंधन रैंकिंग में भी आइआइटी चौथे स्थान पर काबिज रहा।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति प्रो. नजमा अख्तर ने बताया कि जामिया शिक्षण समेत रिसर्च की गुणवत्ता में सुधार के लिए लगातार प्रयासरत है। जामिया अब देश के शीर्ष तीन विश्वविद्यालयों में शामिल हो गया है। इसका श्रेय शिक्षण, प्लेसमेंट, अनुसंधान आदि को जाता है। विश्वविद्यालय ने वास्तुकला, इंजीनियरिंग, दंत चिकित्सा और प्रबंधन श्रेणी में भी अपनी स्थिति में सुधार किया है और विधि में अपनी स्थिति को बनाए रखा है। आने वाले वर्षों में हम और बेहतर करने की उम्मीद करेंगे।
जेएनयू की कुलपति प्रो. शांतिश्री पंडित ने बताया कि जेएनयू लगातार दूसरे साल विश्वविद्यालय श्रेणी में दूसरे नंबर पर काबिज है। यह विश्वविद्यालय के लिए गर्व की बात है। इसके लिए छात्र, शिक्षक, गैर शिक्षण कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदाान है। इनकी बदौलत ही जेएनयू शोध के क्षेत्र में उत्कृष्टता के साथ नवाचारों का प्रतिनिधित्व कर रहा है।मिरांडा हाउस कालेज के प्राचार्य प्रो. बिजयालक्ष्मी पंडित ने बताया कि हम पठन-पाठन, नियुक्ति पर विश्वविद्यालय के सहयोग से काम कर रहे हैं। नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इन्क्यूबेशन सेंटर पर कार्य कर रहे हैं। छात्राओं और शिक्षकों के सहयोग से ही नंबर वन पर कायम हो पाए हैं। यह सम्मान हमें और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगा।
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि एनआइआरएफ रैंकिंग के विभिन्न पैरामीटर का अध्ययन करेंगे। डीयू में नियुक्ति समेत विभिन्न सुधार किए जा रहे हैं। जिसके परिणाम कुछ समय में परिलक्षित होने लगेंगे। रिसर्च की गुणवत्ता, छात्र-शिक्षक अनुपात आदि पर कार्य किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।