NIRF Rankings 2024: दिल्ली यूनिवर्सिटी ने रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, हिंदू कॉलेज बना देश का सर्वश्रेष्ठ कॉलेज
एनआईआरएफ रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय ने लंबी छलांग लगाई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी 11वें स्थान से छठवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे और जामिया मिल्लिया इस्लामिया तीसरे स्थान पर कायम है। वहीं कॉलेजों की रैंकिंग में देश के शीर्ष 10 कॉलेजों में पांच दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज शामिल हैं। पहले स्थान पर हिंदू कॉलेज ने जगह बना ली है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) रैंकिंग में दिल्ली विश्वविद्यालय ने लंबी छलांग लगाई है। दिल्ली यूनिवर्सिटी 11वें स्थान से छठवें स्थान पर पहुंच गई है। वहीं, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दूसरे और जामिया मिल्लिया इस्लामिया तीसरे स्थान पर कायम है।
ओवरआल रैंकिंग में भी डीयू में सुधार आया है। यूनिवर्सिटी 22वें स्थान से 15वें पर आ गया है। जेएनयू ओवरआल रैंकिंग में 10वें स्थान पर कायम है। जामिया मिल्लिया इस्लामिया एक पायदान नीचे खिसककर 12 से 13वें स्थान पर आ गया है। आईआईटी दिल्ली एक पायदान खिसकर चौथे स्थान पर आ गया है।
शीर्ष 10 कॉलेज में पांच डीयू से
रैंकिंग में देश के शीर्ष 10 कॉलेजों में पांच दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज शामिल हैं। सात साल से पहले पायदान पर रहा मिरांडा हाउस कॉलेज एक पायदान खिसका और दूसरे स्थान पर आ गया है। पहले स्थान पर हिंदू कॉलेज ने जगह बना ली है। तीसरे स्थान पर सेंट स्टीफेंस कॉलेज रहा। पांचवें पर आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, नौंवे पर किरोड़ीमल कॉलेज और 10वें स्थान पर लेडी श्रीराम कॉलेज आया है।एनआईआरएफ शिक्षण, सीखने और संसाधनों, रिसर्च, स्नातक परिणाम, आउटरीच और समावेशिता और धारणा के मापदंडों के पांच व्यापक सामान्य समूहों पर विभिन्न संस्थानों का मूल्यांकन करता है। इन पांच व्यापक मापदंडों के हर ग्रुप के लिए निर्धारित अंकों के कुल योग के आधार पर रैंक तय की जाती है।यह भी पढ़ें- Independence Day: रेलकर्मी लेंगे तिरंगे के साथ सेल्फी, वेबसाइट पर करेंगे अपलोड
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।