Move to Jagran APP

Tablighi Jamaat: रद होगी विदेशी जमातियों पर दर्ज दूसरी FIR! पुलिस ने HC से कहा कोई आपत्ति नहीं

याचिकाकर्ताओं की तरफ से पेश हुईं वरिष्ठ अधिवक्ता रेबेका जॉन ने कहा कि विदेशी नागरिकों को दूसरी एफआइआर के बारे में साकेत कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान जानकारी नहीं दी गई थी।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 11 Aug 2020 01:18 PM (IST)
Hero Image
Tablighi Jamaat: रद होगी विदेशी जमातियों पर दर्ज दूसरी FIR! पुलिस ने HC से कहा कोई आपत्ति नहीं
नई दिल्ली. जागरण संवाददाता। निजामुद्दीन स्थित तब्लीगी मरकज में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने वाले विदेशी जमातियों के खिलाफ दर्ज दूसरी एफआइआर रद हो सकती है। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने हाई कोर्ट में इस पर सहमति जताई है। इस मामले पर अब मंगलवार को फिर सुनवाई होगी। विदेशी जमातियों ने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी। इसमें पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज की गई दूसरी एफआइआर को रद किए जाने की मांग की गई थी।

इस पर सोमवार को न्यायमूर्ति एजे भंभानी की पीठ के समक्ष सुनवाई हुई, जिसमें दिल्ली सरकार के स्टैंडिंग काउंसल राहुल मेहरा ने कहा कि पहली एफआइआर में विदेशी जमातियों का नाम शामिल है। ऐसे में यदि दूसरी एफआइआर रद की जाती है तो उन्हें कोई आपत्ति नहीं है। यदि अदालत दूसरी एफआइआर पर मुकदमा चलाने को कहती है तो सरकार पर ही बोझ बढ़ेगा। इस पर पीठ ने कहा कि उनका मानना है कि मामले को निचली अदालत के पास भेजना चाहिए, क्योंकि मामले की सुनवाई कर रहे मजिस्ट्रेट अपना काम जिम्मेदारी से कर रहे हैं। इस मामले में हाई कोर्ट के हस्तक्षेप की जरूरत नहीं है।

याचिकाकर्ताओं की तरफ से पेश हुईं वरिष्ठ अधिवक्ता रेबेका जॉन ने कहा कि विदेशी नागरिकों को दूसरी एफआइआर के बारे में साकेत कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान जानकारी नहीं दी गई थी। इसमें भी वही आरोप लगाए गए हैं, जो पहली एफआइआर में थे। इस पर पीठ ने स्टैंडिंग काउंसल राहुल मेहरा से कहा कि वह यह जानकारी दें कि क्या किसी याचिकाकर्ता को अन्य किसी मामले में आरोपित बनाया गया है।

बुलेट गैंग के दो बाइक चोर गिरफ्तार

वहीं, दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने बुलेट गैंग का भंडाफोड़ कर दो वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान तिगड़ी निवासी विशाल और संगम विहार निवासी गौतम के रूप में हुई है। इस गिरफ्तारी से पुलिस ने वाहन चोरी के सात मामले सुलझाने का दावा किया है। चोरों के पास से पुलिस ने सात बुलेट बाइक बरामद की हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।