Delhi Water Supply: दिल्ली के कई इलाकों में 18 घंटे तक नहीं आएगा पानी, जल बोर्ड ने बताई वजह
दिल्ली के कई इलाकों में 18 घंटे तक पानी की सप्लाई बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने इसकी जानकारी दी है। प्रभावित क्षेत्रों में बवाना गांव और उसके पड़ोसी कॉलोनियां सुल्तानपुर डबास गांव पूठ खुर्द गांव बरवाला गांव माजरा डबास गांव चांदपुर गांव तथा वार्ड 35 (कंझावला) और वार्ड 36 (रानी खेड़ा) के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र तथा उनके आसपास के क्षेत्र शामिल हैं।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बाहरी उत्तरी जिले के कुछ हिस्सों में पानी की आपूर्ति लगभग 18 घंटे तक बाधित रहेगी। दिल्ली जल बोर्ड ने एक्स पर एक पोस्ट कर इसकी जानकारी दी है। साथ ही परेशानी से बचने के लिए लोगों से पर्याप्त मात्रा में पानी का भंडारण करने की सलाह दी है।
जानकारी के मुताबिक, बवाना जल शोधन संयत्र से निकलने वाली 1000 मिमी व्यास वाली बवाना जल मुख्य लाइन में इंटरकनेक्शन कार्य के कारण बुधवार सुबह 10 बजे से लेकर अगले दिन (17 अक्टूबर) सुबह चार बजे तक जलापूर्ति प्रभावित रहेगी। बवाना और आसपास के बड़े क्षेत्र में लगभग 18 घंटे पानी की आपूर्ति बंद रहेगी।
दिल्ली जल बोर्ड जारी किए हेल्प लाइन नंबर
दिल्ली जल बोर्ड ने हेल्प लाइन नंबर भी जारी किए हैं। पानी आपूर्ति से संबंधित जानकारी के लिए होलंबी कलां के लिए 011-27700231 व 27700789 और पश्चिम विहार के लिए 011-25281197 व 28542057 पर संपर्क किया जा सकता है।
!!WATER ALERT!!
Due to interconnection works in 1000 mm dia Bawana water main emanating from Bawana WTP, the water supply in the following areas shall remain affected from the morning of 16.10.2024 (10:00 AM) to morning of 17.10.2024 (04:00 AM) i.e.18 hours.#DJB #ALERT #UPDATE pic.twitter.com/Flhhx1v8OQ
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) October 15, 2024
ये हैं प्रभावित क्षेत्र
- बवाना और आसपास की कॉलोनी
- सुल्तानपुर डबास
- पूंठ खुर्द
- बरवाला
- माजरा डबास
- चांदपुर
- वार्ड-35 के तहत कंझावला
- वार्ड-36 रानीखेड़ा व इसके साथ लगते क्षेत्र।
दिल्ली जल बोर्ड ने दी ये सलाह
दिल्ली जल बोर्ड ने प्रभावित इलाकों के निवासियों से आग्रह किया हैकि वे पानी की सप्लाई प्रभावित रहने के दौरान अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए पहले से ही पर्याप्त मात्रा में पानी जमा कर लें और इस अवधि के दौरान पानी का सही तरीके से उपयोग करने करें। साथ ही सहायता के लिए, हेल्पलाइन पर संपर्क करें। निवासियों के अनुरोध पर पानी के टैंकर उपलब्ध होंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।