Move to Jagran APP

Noida: एसटीएफ ने 50 हजार के इनामी लुटेरे को मुठभेड़ में पकड़ा, दो साल से था फरार

नोएडा सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस व एसटीएफ नोएडा इकाई ने संयुक्त प्रयास से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। आरोपितों की पहचान शामली के मुनव्वर उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई के रूप में हुई है। कब्जे से तमंचा कारतूस एक बाइक बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ गाजियाबाद शामली बागपत मेरठ मुजफ्फरनगर में लूट डकैती हत्या सहित कुल 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Thu, 07 Sep 2023 02:52 PM (IST)
Hero Image
सेक्टर-112 स्थित पुलिस के पास मुठभेड़ के दौरान मौजूद पुलिस व एसटीएफ की टीम। सौ. मीडिया सेल
नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस व एसटीएफ नोएडा इकाई ने संयुक्त प्रयास से 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है।

आरोपितों की पहचान शामली के मुनव्वर उर्फ मन्ना उर्फ छोटा भाई के रूप में हुई है। कब्जे से तमंचा, कारतूस, एक बाइक बरामद हुई है। आरोपित के खिलाफ गाजियाबाद, शामली, बागपत, मेरठ, मुजफ्फरनगर में लूट, डकैती, हत्या सहित कुल 14 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

आरोपित पिछले 14 वर्षों से आपराधिक वारदात को अंजाम दे रहा हैं। अबतक सैकड़ों वारदात को अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दे चुका है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाजियाबाद में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था।

एसटीएफ को बुधवार देर रात सूचना मिली थी 50 हजार का इनामी आरोपित सेक्टर-112 स्थित पुलिया के पास है। एसटीएफ ने स्थानीय पुलिस के साथ घेराबंदी की। जांच के दौरान पुलिस से घेरा देख आरोपित ने पुलिस पर फायर कर दिया।

पुलिस ने पुनः फायर करने का मौके दिए बगैर घेराबंदी कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित एक शातिर लुटेरा है, जो अपने साथियों के साथ मिलकर एक संगठित गिरोह बनाकर लूट डकैती व हत्या जैसी संगीन घटनाओं को अंजाम देता है।

पूछताछ व आपराधिक इतिहास को खंगालने पर पता चला है कि आरोपित के खिलाफ गाजियाबाद के लूट और डकैती के मुकदमे में 50 हजार का इनाम घोषित है। आरोपित ने वर्ष-2021 में गाजियाबाद के लोनी में एक परिवार को बंधक बनाकर लूट की थी।

जिसमें आरोपित ने सात मोबाइल, नकदी, सोने-चांदी के ज्वेलरी, एक स्कार्पियो लूटी थी। घटना में अन्य सभी आरोपित गिरफ्तार हो गए थे। लेकिन पकड़ा गया आरोपित फरार चल रहा था। इसके बाद उसपर इनाम घोषित हुआ था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।