Move to Jagran APP

Nora Fatehi: दिल्ली पुलिस नोरा फतेही से करेगी कुछ और सवाल, चाहिए उनके भी जवाब, स्पेशल सीपी रविंदर यादव ने बताई वजह

Nora Fatehi दिल्ली पुलिस की EOW (आर्थिक अपराध शाखा) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े मामले को लेकर अभिनेत्री व डांसर नोरा फतेही से कल पूछताछ की। अभी उनको कुछ और सवालों के जवाब देने होंगे।

By Vinay Kumar TiwariEdited By: Updated: Sat, 03 Sep 2022 12:45 PM (IST)
Hero Image
Nora Fatehi: डांसर नोरा फतेही से दिल्ली पुलिस पूछताछ करेगी। कुछ सवालों के जवाब और देने होंगे।
नई दिल्ली, एएनआइ। Nora Fatehi: मनी लांड्रिंग से जुड़े सुकेश चंद्रशेखर से दिल्ली पुलिस की टीम अभी पूछताछ कर ही रही है। इसके अलावा और भी जिन लोगों के नाम पुलिस को पता चले हैं उनसे पूछताछ का सिलसिला चल ही रहा है। दिल्ली पुलिस के रविंदर यादव, स्पेशल CP, क्राइम/EOW ने बताया कि जो लोग महंगे तोहफे लेते थे उन्हें इसकी जानकारी थी या वे इस सिंडिकेट से अंजान थे इसकी जांच की जा रही है। जैकलीन से भी पूछताछ के बाद सारे पहलू सामने आएंगे।

उन्होंने बताया कि नोरा ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें चेन्नई में जिस समारोह में बुलाया गया था, उसके तार क्राइम सिंडिकेट से जुड़े इसकी जानकारी उन्हें नहीं थी। सुकेश अभिनेत्रियों से संपर्क करता था फिर उनके जरिए अन्य लोगों से संपर्क बढ़ाता था और महंगे तोहफे देता था।

उन्होंने बताया कि सुकेश चंद्रशेकर के मामले से जुड़े हुए जितने भी लोग हैं उनसे पूछताछ हुई है। कल नोरा फतेही से करीब 6 घंटे तक पूछताछ हुई है। नोरा ने पूछताछ में सहयोग किया है लेकिन कुछ सवाल हैं जिनका जवाब हमें नहीं मिला है। आगे भी पूछताछ की जा सकती है।

मालूम हो कि 200 करोड़ रुपये से अधिक धोखाधड़ी करने वाले मुख्य आरोपित सुकेश चंद्रशेखर से गिफ्ट देने के मामले में आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार को फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही से पूछताछ की थी। नोरा से सुबह 11 बजे से पूछताछ शुरू हुई, जो आठ घंटे चली। पूछताछ संबंधी तथ्यों को गोपनीय रखा गया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नोरा से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर उन्हें दोबारा भी बुलाया जाएगा। इसी मामले में अब पुलिस की टीम जैकलीन फर्नांडीज से भी पूछताछ करेगी। पहले उन्हें 29 अगस्त को जांच में शामिल होने के लिए नोटिस भेजा गया था। बीमार होने की बात बताने और जांच में शामिल न होने पर उन्हें दोबारा नोटिस भेजकर 12 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।

करोड़ों के गिफ्ट लिए

सुकेश के खिलाफ शिकायत मिलने पर पहले आर्थिक अपराध शाखा ने ही केस दर्ज किया था। उसके बाद ईडी ने भी मनी लांड्रिंग के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही समेत कईयों से पूछताछ के बाद आरोप पत्र दायर किया है। जांच में यह बात सामने आ चुकी है कि दोनों अभिनेत्रियों ने सुकेश से करोड़ों रुपये नगदी और गिफ्ट लिए थे।

दोनों हो सकती हैं आरोपित

इस मामले में लीना को दिल्ली पुलिस पहले ही आरोपित बना चुकी है। नोरा फतेही और जैकलीन से पूछताछ के बाद सुबूत मिलने पर उन्हें भी आरोपित बनाया जा सकता है। सुकेश ने जैकलीन, उनकी बहन और मां को अलग-अलग तीन लग्जरी कारें गिफ्ट की हैं।

इसके अलावा 52 लाख का घोड़ा, नौ लाख की बिल्ली और लाखों की घड़ियां आदि गिफ्ट किए थे। नोरा फतेही को सुकेश ने बीएमडब्ल्यू कार फाइव सीरिज वाली गिफ्ट की थी। इस कार की कीमत 64 लाख रुपये है। नोरा के कहने पर सुकेश ने वह कार महबूब खान के नाम पर खरीदकर नोरा को गिफ्ट की थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।