Move to Jagran APP

Nurses Pending Salary: महापौर के आश्वासन के बाद नर्सो ने खत्म किया धरना, अब काम लौटेंगी

करवा चौथ के अवसर पर 250 नर्सों ने विशेष तौर पर धरना स्थल पर वेतन जारी करने की मांग वाली मेहंदी लगाई और कथा सुनने के बाद पूजा की। चांद का दीदार करने के बाद ऑनलाइन माध्यम से पति को देख खुद के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोला।

By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 05 Nov 2020 04:24 PM (IST)
Hero Image
नर्सों ने हड़ताल के बीच अस्पताल परिसर में ही करवा चौथ मनाया।
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। Nurses Pending Salary:  सोमवार से हिंदूराव अस्पताल में चल रही नर्सों की हड़ताल खत्म हो गई है। महापौर के आश्वासन के बाद नर्सो ने धरना खत्म कर दिया। हड़ताल की वजह कस्तूरबा, गिरधारी लाल, राजनबाबू टीबी अस्पताल में मरीजों का इलाज नहीं हो पा रहा था। इससे पहले उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जय प्रकाश ने उम्मीद जताई थी कि निगम के अस्पतालों में कार्यरत नर्सों की मांगों को पूरा करने के बाद बृहस्पतिवार से सभी नर्सें हड़ताल खत्म कर काम पर लौटेंगी। उन्होंने कहा कि नर्सें मांगों को लेकर कुछ समय से हड़ताल पर हैं। उनकी मांगों पर सकारात्मक रूप से विचार किया गया है। वहीं, उत्तरी दिल्ली नगर निगम की ओर से संचालित हिंदूराव अस्पताल की नर्सों ने हड़ताल के बीच अस्पताल परिसर में ही करवा चौथ मनाया। ये सभी वेतन जारी करने की मांग को लेकर हड़ताल पर बैठी हैं। बुधवार को करवा चौथ के अवसर पर 250 नर्सों ने विशेष तौर पर धरना स्थल पर ही वेतन जारी करने की मांग वाली मेहंदी लगाई और कथा सुनने के बाद पूजा की। चांद का दीदार करने के बाद ऑनलाइन माध्यम से पति को देख कर खुद के हाथों से पानी पीकर अपना व्रत खोला।

बता दें कि उत्तरी निगम के अस्पतालों में कार्यरत नर्सें दो नवंबर से बेमियादी हड़ताल पर हैं। इससे अस्पतालों से ओपीडी के साथ अब आपातकालीन सेवा भी ठप हो गई है। हड़ताल में बैठी नर्स किरण रावत ने बताया कि सभी नर्सो को अगस्त से अब तक का वेतन नहीं जारी किया गया है। नर्स गीता ने बताया कि वेतन न जारी होने से घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने बताया कि पहली बार करवाचौथ के दिन उन्होंने पति से दूर रहकर पूजा की और व्रत खोला।

नर्सों ने मनाया करवाचौथ

वहीं, करवाचौथ पर बुधवार को महिलाओं ने व्रत रखकर पति की लंबी आयु और उनकी कुशलता-सफलता के लिए दुआएं मांगी। दिन भर व्रत रखने के बाद सुहागिनों ने शाम को पूजा-अर्चना कर, करवाचौथ की कथा सुनकर चांद देखा और फिर व्रत तोड़ा। बरात घरों, सामुदायिक केंद्रों व पार्को में महिलाओं ने सामूहिक रूप से त्योहार मनाया।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।