Kisan Andolan: किसान आंदोलन में अब हर कोई नहीं हो सकेगा शामिल, राकेश टिकैत ने किया 'शर्त' का एलान
Kisan Andolan 26 मई यानी बुधवार को किसान आंदोलन ने 6 महीने पूरे किए हैं। वहीं विरोध प्रदर्शन की कड़ी में बृहस्पतिवार को सिंघु टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर काला झंडा लगा कर विरोध कृषि कानूनों का विरोध किया जाएगा।
By Jp YadavEdited By: Updated: Thu, 27 May 2021 08:30 AM (IST)
नई दिल्ली/गाजियाबाद [शाहनवाज अली]। तीनों केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में टीकरी, सिंधु और गाजीपुर बॉर्डर पर 6 महीने से अधिक समय से धरना प्रदर्शन जारी है। 26 मई यानी बुधवार को किसान आंदोलन ने 6 महीने पूरे किए हैं। विरोध प्रदर्शन की कड़ी में बृहस्पतिवार को सिंघु, टीकरी और सिंघु बॉर्डर पर काला झंडा लगा कर विरोध कृषि कानूनों का विरोध किया जाएगा। इस बीच किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए लोगों का रजिस्ट्रेशन होगा। यूपी गेट पर धरनास्थल के मंच से कृषि कानून विरोधियों को संबोधित करते हुए भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब कृषि विरोधी धरने में आने वालों का रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। इसके साथ इशारों-इशारों में केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रची जा रही है। यहां आने वाले हर व्यक्ति का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके लिए समिति की ओर से तैयारी की जा रही है। किसान चाहे पंजाब से आए या फिर यूपी अथवा अन्य राज्य से सबको नियमों का पालन करना होगा। ऐसे पारदर्शिता के लिए किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को लगेगा सफेद झंडाकृषि कानून विरोधियों ने 26 मई को धरना के छह माह पूूरे होने पर यूपी गेट पर काले झंड़े लेकर परिक्रमा करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की। बृहस्पतिवार को भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सफेद झंडा लहराने की बात की है। उन्होंने आह्वान किया है कि किसान सफेद झंड़ा लगाकर शांति का संदेश दें। बताएं कि हम शांतिपूर्ण आंदोलन के साथ ही वार्ता चाहते हैं, लेकिन नए कृषि कानूनों को वापस लेने तक आंदोलन जारी रहेगा।
खाने की बर्बादी रोकने की योजनायूपी गेट पर कृषि कानून विरोधियों की तादाद में काफी कमी आई है। ऐसे में यहां जमा खाने का स्टाक रखरखाव के अभाव में बर्बाद हो रहा है। इसे लेकर मंच से भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि खाने की बर्बादी न हो इसके लिए समिति योजना तैयार करेगी, जो भंड़ारण की सही व्यवस्था के साथ ही कहां से कब क्या और कितना मंगाना है। यह तय किया जाएगा। ताकि खाने की बर्बादी न हो।
इसे भी पढ़ेंः Surya Grahan 2021: अगले महीने जून में लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण, जानें Date and Time
घर जाएं तो 15 दिन रहें क्वारंटाइनभाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि किसान आंदोलन को कोरोना का नाम देकर बदनाम किया जा रहा है। ऐसे में धरना स्थल से जाने वाला अपने गांव और घर पर 15 दिन तक क्वारंटाइन रहे और यहां भी 15 दिन के लिए आए, ताकि किसी को अंगुली उठाने का कोई मौका न मिले।Kisan Tractor Rally Violence: हिंसा की आग भड़काने के लिए खरीदे गए थे भारी संख्या में ट्रैक्टर, हरियाणा व पंजाब में रची गई साजिश
इसे भी पढ़ेंः दिल्ली अनलॉक हुई तो शर्तों के साथ मिल सकती है ये राहत, व्यापारिक संगठनों ने सरकार को भेजा प्रस्ताव
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।