Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल ही नहीं PM मोदी और मुकेश अंबानी तक को मिल चुकी है ई-मेल पर धमकी, मांगे थे 400 करोड़ रुपये
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार यानी 1 मई की सुबह 100 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल मिलने से दहशत फैल गई। यह पहला मौका नहीं है जब स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला हो। इससे पहले बेंगलुरु में भी ऐसा हो चुका है। इसके अलावा पीएम मोदी और उद्योगपति मुकेश अंबानी को भी धमकी भरे ईमेल भेजे जा चुके हैं।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। दिल्ली के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी देने का मामला कोई पहली बार नहीं है। पहले भी दिल्ली के स्कूलों को इस तरह की धमकी मिलती रही हैं। केवल दिल्ली के स्कूल ही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देश के सबसे बडे़ उद्योगपति मुकेश अंबानी तक को धमकी भरे ईमेल भेजे जा चुके हैं।
इनमें कुछ मामलों में पुलिस आरोपितों तक पहुंच जाती है तो कुछ पुलिस की पकड़ से दूर रहते हैं। ऐसा होता है आरोपितों द्वारा ऐसे सर्वर का इस्तेमाल करने से जो अपने उपभोक्ताओं का डाटा साझा नहीं करते है या फिर डार्कवेब का इस्तेमाल करने के कारण।
पहले भी स्कूलों को मिल चुकी है धमकी
- 12 फरवरी 2024 को दिल्ली के साकेत के पुष्प विहार इलाके में स्थित एमिटी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। उस वक्त भी स्कूल प्रबंधन को ईमेल के जरिए स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी।
- वहीं दो फरवरी को आरकेपुरम स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। इसमें प्रिंसिपल को एक मेल भेजा गया था और इसी मेल के जरिए स्कूल में बम ब्लास्ट करने की धमकी दी गई थी।
- बीते साल 25 अप्रैल को दिल्ली पब्लिक स्कूल की आधिकारिक आईडी पर बम की धमकी भरा ईमेल भेजा गया था।
- 12 अप्रैल 2023 को डिफेंस कालोनी में स्थित द इंडियन स्कूल को ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। इसके बाद एहतियात के तौर पर स्कूल को खाली करा दिया गया था। स्वाट कमांडो और बम निरोधक दस्ते की टीम स्कूल पहुंची और जांच की। मगर यहां ऐसा कुछ नहीं मिला।
- इससे पहले 2022 नवंबर में भी स्कूल को एक ईमेल आया था, लेकिन उसका सर्वर जर्मन से था, इसलिए आगे उसका लिंक स्टैबलिश नहीं हो पाया था।
ये भी पढ़ें-
'हमारे हाथों के लोहे तुम्हारे चीथड़े उड़ा देंगे...', दिल्ली-NCR के 100 ज्यादा स्कूलों को भेजी गई ये धमकी
Delhi Schools Bomb Threat: पुलिस ने धमकी भरे ईमेल को बताया फर्जी, दिल्ली-NCR के 110 से ज्यादा स्कूलों को मिली थी बम थ्रेट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।