Move to Jagran APP

Delhi Crime: काला जठेड़ी गैंग का शूटर गिरफ्तार, दिल्ली पुलिस ने पिस्टल, कारतूस भी किए बरामद

छावला थाना पुलिस ने काला जठेड़ी गैंग के एक खूंखार शूटर को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान नजफगढ़ के इकबाल उर्फ मिक्कू के रूप में हुई है। उसके पास से एक पिस्टल कारतूस और एक चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। आरोपित पहले भी हत्या के प्रयास रंगदारी समेत सात आपराधिक मामलों में शामिल रहा है। आरोपित छावला थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

By Sonu Rana Edited By: Sonu Suman Updated: Mon, 25 Nov 2024 04:12 PM (IST)
Hero Image
छावला थाना पुलिस ने काला जठेड़ी गिरोह के शूटर को गिरफ्तार किया।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। छावला थाना पुलिस ने काला जठेड़ी गिरोह के शूटर को गिरफ्तार किया है।आरोपित की पहचान नजफगढ़ के इकबाल उर्फ मिक्कू के रूप में हुई है। उसके पास से पिस्टल, कारतूस व चोरी की स्कूटी बरामद हुई है। आरोपित छावला थाने का हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी हत्या के प्रयास, रंगदारी समेत सात आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि छावला थाने के पुलिस कर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे।जब वह पपरावत गांव में पहुंचे तो एक लड़का, जो स्कूटी पर बैठा था, पुलिस कर्मियों को देखकर भागने लगा।पुलिस कर्मियों ने उसका पीछा किया व उसे पकड़ लिया।

प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया

पूछताछ के दौरान उसने अपना नाम इकबाल बताया। जब उसकी तलाशी ली तो उससे एक देसी पिस्टल व कारतूस बरामद हुआ। जांच के दौरान स्कूटी भी चोरी की पाई गई। छावला थाने में प्राथमिकी दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान पता लगा कि आरोपित हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी सात आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

बाबा हरिदास नगर इलाके में एक व्यापारी पर फायरिंग

आरोपित ने इससे पहले 2022 में रंगदारी मांगी थी और बात न मानने पर उसने बाबा हरिदास नगर इलाके में एक व्यापारी पर फायरिंग की थी। एक दिन बाद जब बाबा हरिदास नगर थाना पुलिस ने इसे पकड़ने की कोशिश की तो आरोपित ने पुलिस कर्मियों पर भी फायरिंग कर दी थी। जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लगी थी और इसे गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके बाद वह जनवरी में जेल से बाहर आया और गाड़ी चलाने लगा था।

एक अन्य मामले में आरोपी ख्याला से गिरफ्तार

पिस्टल लेकर किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे आरोपित को ख्याला थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान विकास नगर के रवि उर्फ कालू के रूप में हुई है। उसके पास से देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए हैं। वह पहले भी हत्या और डकैती सहित 26 आपराधिक मामलों में शामिल रहा है।

रवि उर्फ कालू के आर ब्लॉक मस्जिद के पास आने की जानकारी

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ख्याला थाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि 26 आपराधिक मामलों में शामिल रहा रवि उर्फ कालू किसी वारदात को अंजाम देने के लिए रघुबीर नगर के आर ब्लॉक मस्जिद के पास आएगा।उसके पास पिस्टल भी है। आरोपित को पकड़ने के लिए टीम बनाई गई। टीम ने जाल बिछाकर छापेमारी की व मस्जिद के पास से उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उससे देसी पिस्टल व दो कारतूस बरामद हुए। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ेंः IGI Airport से फर्जी वीजा की मदद से विदेश भेजने वाला एजेंट गिरफ्तार, पंजाब के अमृतसर का रहनेवाला था आरोपी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।