दिल्ली के प्रेमनगर में 'पाप', अपना नाम शिवा बताकर हिंदू युवती से कर ली शादी; राज खुला तो फरार हुआ अख्तर
शादी के बाद आरोपित पीड़ित युवती को अपने घर नहीं लेकर गया। बार-बार कहने पर भी आरोपित अपने घर लेकर नहीं गया तो पीड़िता एक दिन खुद उसके घर पहुंच गई। वहां पर उसे पता चला कि शिवा का असली नाम अख्तर है और वह मुस्लिम धर्म से है।
By JP YadavEdited By: Updated: Thu, 24 Dec 2020 11:24 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली के प्रेम नगर इलाके में मुस्लिम युवक के धोखा देकर हिंदू युवती से शादी करने और युवती से मारपीट करने के मामले में मुख्य आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पीड़ित युवती की शिकायत पर प्रेम नगर थाना पुलिस ने 11 दिसंबर को मुख्य आरोपित अख्तर के दो भाई अफजल व अरसद और पिता मोहम्मद इदरीस को गिरफ्तार कर लिया था, जबकि अख्तर फरार चल रहा है। वहीं, पूरे मामले के बाबत दिल्ली पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि आरोपित के दिल्ली से बाहर भागने की सूचना मिल रही है। पुलिस की टीमें उसकी तलाश कर रही हैं। जल्द उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि 23 वर्षीय पीड़ित युवती परिवार के साथ प्रेम नगर इलाके में रहती है। पांच साल पहले वह अपने एक जानकार के घर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। इसी कार्यक्रम में आरोपित पीडि़ता से मिला था, उसने खुद का नाम शिवा बताया। उसने बताया कि वह संपन्न हिंदू परिवार से ताल्लुक रखता है। इसके बाद दोनों में दोस्ती हो गई। इसी साल 14 अगस्त को आर्य समाज वाहनवासी ट्रस्ट मंदिर में दोनों ने हिंदू धर्म के अनुसार शादी कर ली। शादी के बाद आरोपित पीड़ित युवती को अपने घर नहीं लेकर गया। बार-बार कहने पर भी आरोपित अपने घर लेकर नहीं गया तो पीड़िता एक दिन खुद उसके घर पहुंच गई। वहां पर उसे पता चला कि शिवा का असली नाम अख्तर है और वह मुस्लिम धर्म से है।
वहीं, दिल्ली के रोहिणी इलाके में इससे उलट केस आ चुका है, जिसमें युवती ने हिंदू युवक शादी की। इसके युवती ने न केवल युवक का खतना करवाया, बल्कि उसका विधिवत धर्म भी बदलवा दिया। युवती मूलरूप से गोंडा (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।