अब वोटिंग करने में दिल्लीवासियों को नहीं होगी परेशानी, बूथ पर कूलर और ठंडे पेयजल सहित ये सुविधाएं मिलेगी
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अधिकारी मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान पर भी पूरी नजर रख रहे हैं। चुनाव के दिन के लिए मौसम विभाग द्वारा पहले जारी रेड अलर्ट के आरेंज अलर्ट में तब्दील होने इस बात की उम्मीद जग्गी है कि तापमान 45-46 डिग्री की जगह थोड़ा कम रहेगा। इससे अधिकारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है।
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में चुनाव आयोग मतदान बढ़ाने के लिए भीषण गर्मी को मात देने की तैयारियों में जुटा हुआ है। इसलिए दिल्ली के मतदान केंद्रों पर टेंट व शेड लगाकर छायादार बनाया जा रहा है। साथ ही मतदान केंद्रों पर कूलर व मिस्ट फैन की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा मतदान केंद्रों पर ठंडे पेयजल के लिए वाटर कूलर व मिट्टी के घड़े की व्यवस्था की गई है। इसलिए मतदाताओं को मतदान केंद्रों पर घड़े का पानी भी पीने के लिए मिलेगा।
दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय के अधिकारी मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान पर भी पूरी नजर रख रहे हैं। चुनाव के दिन के लिए मौसम विभाग द्वारा पहले जारी रेड अलर्ट के आरेंज अलर्ट में तब्दील होने इस बात की उम्मीद जग्गी है कि तापमान 45-46 डिग्री की जगह थोड़ा कम रहेगा। इससे अधिकारियों ने थोड़ी राहत की सांस ली है।
मतदान बढ़ाने के लिए किए जा रहे प्रयास
सीईओ कार्यालय के अधिकारी कहते हैं कि गर्मी के कारण मतदान कम न होने पाए इसके लिए पूरे जोर शोर से प्रयास किए जा रहे हैं। क्योंकि मुंबई में मतदान केंद्रों पर गर्मी में अधिक देर तक लाइन में लगने के कारण बहुत मतदाता बगैर मतदान के घर वापस लौट गए थे।सीईओ कार्यालय इस प्रयास में जुटा है कि दिल्ली में ऐसी स्थिति न होने पाए। इसलिए सीईओ कार्यालय तैयारियों की पूरी निगरानी कर रहा है। दिल्ली में 2627 जगहों पर 13,641 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ज्यादातर मतदान केंद्र स्कूलों में बनाए गए हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।