Move to Jagran APP

दिल्लीवासियों को बड़ी सौगात, अब नए रूट पर इन इलाकों से गुजरेगी बसें; स्कूल-कॉलेज और दफ्तर पहुंचना होगा आसान

दिल्ली में सार्वजनिक परिवहन से कनेक्टिविटी आसान करने की दिशा में आतिशी सरकार ने एक और कदम बढ़ाया है। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने नए बस रूट का शुभारंभ किया है। इससे पालम गांव से दिल्ली का सीधा संपर्क जुड़ गया है। कैलाश गहलोत ने कहा कि हमने दादा देव मंदिर (पालम गांव) से केंद्रीय सचिवालय तक नए रूट बस चलाने की शुरुआत की है।

By Gautam Kumar Mishra Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 06 Nov 2024 11:16 AM (IST)
Hero Image
नए बस रूट के लिए बस परिचालन का शुभारंभ किया गया। फाइल फोटो।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। दिल्ली सरकार में परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत (Kailash Gahlot) ने पालम में आयोजित समारोह में एक नए बस रूट के लिए बस परिचालन का शुभारंभ किया। उन्होंने बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर पालम की विधायक भावना गौड़ व बिजवासन के विधायक भूपिंदर सिंह जून सहित कई व्यक्ति उपस्थित रहे।

कहां से कहां के बीच है नया बस रूट?

नए बस रूट को 783 एक्सटेंशन का नाम दिया गया है। नया बस रूट केंद्रीय सचिवालय से पालम में दादा देव मंदिर के बीच बनाया गया है। इस रूट की कुल लंबाई 23.5 किलोमीटर है।

यह बस रास्ते में सभी प्रमुख स्थानों और शैक्षणिक संस्थानों को कवर करेगी। दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) द्वारा संचालित चार लो-फ्लोर इलेक्ट्रिक बसें इस मार्ग पर चलेंगी, जो यात्रियों के लिए पर्यावरण-अनुकूल यात्रा विकल्प प्रदान करेंगी।

हर कोने को सार्वजनिक परिवहन से जोड़ना है लक्ष्य- गहलोत

परिवहन मंत्री ने कहा कि इस नए बस मार्ग की शुरुआत सभी दिल्लीवासियों, विशेषकर बाहरी क्षेत्रों और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर और विश्वसनीय सार्वजनिक परिवहन सेवा प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

इस रूट के लॉन्च होने से स्थानीय निवासियों के लिए स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और कार्यस्थलों जैसे महत्वपूर्ण स्थानों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। हमारा लक्ष्य दिल्ली के हर कोने को सार्वजनिक परिवहन से जोड़ना है ताकि लोग आसानी से यात्रा कर सकें।

किन लोगों को मिलेगा इसका लाभ?

इस रूट से राज नगर, राज नगर एक्सटेंशन, द्वारका सहित बिजवासन और पालम के विभिन्न क्षेत्रों और शिक्षा भारती कालेज, विश्व भारती पब्लिक स्कूल, राष्ट्रीय मलेरिया अनुसंधान संस्थान और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय आने-जाने वाले लोगों को लाभ होने की उम्मीद है।

इन इलाकों से गुजरेगी इस रूट पर बसें

  • देव देव मंदिर (पालम)
  • राष्ट्रीय मलेरिया
  • अनुसंधान केंद्र
  • रायल रेजीडेंसी
  • अंबरहाई क्रॉसिंग (रामफल चौक) शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल
  • द्वारका सेक्टर-6/7, 9/10 चौराहा
  • द्वारका सेक्टर-7
  • प्रिंस पार्क अपार्टमेंट
  • द्वारका सेक्टर 6/7 चौराहा
  • द्वारका सेक्टर-6 टेलीफोन एक्सचेंज
  • द्वारका सेक्टर 1/2
  • एसएफएस फ्लैट सेक्टर-2
  • महावीर एन्क्लेव भाग II
  • महावीर एन्क्लेव भाग III
  • विजय एन्क्लेव
  • दशरथपुरी
  • डाबड़ी गांव
  • डाबड़ी चौराहा
  • जनक सिनेमा
  • डेसू कॉलोनी
  • जनकपुरी
  • सागर पुर वशिष्ट पार्क
  • लाजवंती गार्डन
  • नांगल राया
  • जनक सेतु
  • आपूर्ति डिपो
  • किर्बी पैलेस
  • राज रिफ लाइन
  • गोल्फ क्लब
  • धौला कुआं
  • ताज होटल बापूधाम
  • रेलवे कॉलोनी
  • चाणक्य पुरी पुलिस स्टेशन
  • तीन मूर्ति
  • साउथ ब्लॉक
  • त्याग राज मार्ग
  • सेना भवन
  • जी ब्लॉक उद्योग भवन
  • कृषि भवन
  • आकाशवाणी भवन
  • पटेल चौक
  • गुरुद्वारा बंगला साहिब
  • एन.डी.पी.ओ
  • केंद्रीय टर्मिनल
  • गुरुद्वारा रकाब गंज
  • केंद्रीय सचिवालय

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।