Move to Jagran APP

दिल्ली में अब अपनी संपत्ति का रजिस्ट्रेशन कराना होगा आसान, उपराज्यपाल की कोशिशों का दिखा असर

Property Registration अगर आर दिल्ली के निवासी हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल अब संपत्ति का पंजीकरण करवाना आसान हो गया है। राजधानी के सभी 22 सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में नेशनल जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू कर दिया गया है। अभी तक 2.31 लाख से ज्यादा संपत्तियां रजिस्टर हो चुकी हैं। एलजी वीके सक्सेना के प्रयास से यह व्यवस्था लागू हुई है।

By V K Shukla Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 03 Aug 2024 10:51 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: जेनेरिक डॉक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम लागू। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली के सभी 22 सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में नेशनल जेनेरिक डाक्यूमेंट रजिस्ट्रेशन सिस्टम (एनजीडीआरएस) के लागू कर दिया गया है, जिससे दिल्ली में संपत्तियों का पंजीकरण और इससे जुड़ी दूसरी सेवाएं अब पहले से कहीं अधिक आसान तेज और अधिक पारदर्शी हो जाएंगी।

पहले से ही 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू

एनजीडीआरएस तकनीक (NGDRS) के लागू होने से व्यापार में आसानी व नागरिक सेवाओं को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इसके साथ ही यह शहरी प्रशासन के लिए भी एक मील का पत्थर साबित होगी। यह तकनीक पहले से ही 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में लागू है, लेकिन दिल्ली इस मामले में पिछड़ी हुई थी। धीरे-धीरे यह प्रणाली राष्ट्रीय राजधानी में संपत्तियों के फेसलेस रजिस्ट्रेशन का मार्ग प्रशस्त करेगी।

राजनिवास ने कहा है कि एलजी वीके सक्सेना (LG VK Saxena) के लगातार प्रयासों और निगरानी में इसे दिल्ली में सफलतापूर्वक लागू किया गया है। पिछले वर्ष दो सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू किया गया था। एकीकृत प्रौद्योगिकी की इस पहल से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने, पारदर्शिता बढ़ाने, प्रोसेसिंग टाइम को कम करने, धोखाधड़ी और भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलेगी।

अभी तक 2.31 लाख से अधिक संपत्तियां रजिस्टर्ड

शुक्रवार को एनजीडीआरएस की समीक्षा के दौरान उपराज्यपाल को बताया गया कि यह प्रणाली सभी 22 सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में लागू कर दी गई है और अब तक 2.31 लाख से अधिक संपत्तियां इसके तहत रजिस्टर्ड की गई हैं। सक्सेना ने जनवरी 2025 तक दिल्ली (Delhi News) में सभी संपत्तियों का रजिस्ट्रेशन इसके तहत पूरा करने का निर्देश दिया है।

इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों को निर्बाध, पारदर्शी और सिटीजन फ्रेंडली सर्विस के लिए डीडीए, एमसीडी और डीएसआइआइडीसी जैसी विभिन्न एजेंसियों को अपनी प्रापर्टी रजिस्ट्रेशन संबंधी मामलों को एनजीडीआरएस के साथ एकीकृत करने का निर्देश दिया है।

बता दें कि भारत सरकार द्वारा लांच किया गया एनजीडीआरएस वन नेशन, वन साफ्टवेयर की अवधारणा पर आधारित है, जो मुख्य रूप से प्रापर्टी रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ दस्तावेज पंजीकरण की आवश्यकताओं को पूरा करता है।एनजीडीआरएस अपाइंटमेंट, मूल्यांकन, शुल्क गणना, भुगतान, दस्तावेज डेटा एंट्री, प्रस्तुतिकरण और रजिस्ट्रेशन के लिए एक आनलाइन इंटीग्रेटेड पोर्टल है।

यह नागरिकों को संपत्ति मूल्यांकन मॉड्यूल के माध्यम से स्टांप शुल्क, पंजीकरण शुल्क और अन्य लागू शुल्क की गणना करने की सुविधा देता है। नागरिक सब-रजिस्ट्रार कार्यालयों में दस्तावेज पंजीकरण के लिए पूर्व अपाइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं।

इसके साथ कोई भी संपत्ति खरीदार संपत्ति के वास्तविक स्वामित्व की जांच और प्रमाणित करने में भी सक्षम होगा जिससे धोखाधड़ी की संभावना खत्म हो जाएगी। उपराज्यपाल ने डीडीए को निर्देश दिया है कि वह डीडीए की प्रापर्टी रजिस्ट्रेशन में धोखाधड़ी की संभावनाओं को दूर करने के लिए अपने आवास आवंटन और लीज डीड सिस्टम को इसके साथ एकीकृत करे।

उपराज्यपाल ने ये भी उठाए हैं कदम

- समयबद्ध तरीके से भोजन और बोर्डिंग,लाजिंग प्रतिष्ठानों के लाइसेंस के लिए यूनिफाइड पोर्टल।

-विभिन्न एजेंसियों द्वारा समयबद्ध तरीके से मनोरंजन संबंधी लाइसेंसिंग को सुव्यवस्थित और तर्कसंगत बनाने के लिए यूनिफाइड पब्लिक एम्यूजमेंट पोर्टल।

- भ्रष्टाचार के खिलाफ शिकायतों पर पारदर्शिता एवं गोपनीयता के साथ त्वरित कार्रवाई और उसकी निगरानी के लिए विजिलेंस कंप्लेंट इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल का शुभारंभ।

-दिल्ली में होटल,रेस्तरां और बार के संचालन का समय बढ़ाया गया।

-1000 से अधिक व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को 24×7 संचालन की अनुमति दी गई।

-24x7 संचालन के लिए आवेदनों की स्वीकृति प्रदान करने के लिए एक एकीकृत पोर्टल के रूप में ‘सिंगल विंडो सिस्टम’ विकसित करने के निर्देश।

-दिल्ली पुलिस को समयबद्ध तरीके से हथियार लाइसेंस के नवीनीकरण को तर्कसंगत बनाने और लंबित आवेदनों को शीघ्रता से निपटाने के लिए ऑनलाइन पोर्टल को संशोधित करने के लिए निर्देश दिए गए।

यह भी पढ़ें: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले AAP को फिर बड़ा झटका, एक दर्जन से ज्यादा नेता भाजपा में शामिल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।