क्या अब बारिश में नहीं डूबेगी दिल्ली? लोक निर्माण विभाग कराएगा समीक्षा; फिर तैयार किया जाएगा प्लान
Delhi News अब राजधानी दिल्ली में हर वर्षा की समीक्षा कराई जाएगी। लोक निर्माण विभाग समीझा कराकर जलभराव को रोकने के लिए प्लान तैयार करेगा। लोक निर्माण विभाग पहले उन स्थानों की समीक्षा कराएगा जहां अधिकतर जलभराव होता है। वहीं लोक निर्माण विभाद के पूर्व प्रमुख अभियंता दिनेश का कहना है कि राजधानी में जलभराव न हो ऐसा कहा नहीं जा सकता है।
वी के शुक्ला, नई दिल्ली। Delhi Rain News मानसून की हर वर्षा की अब लोक निर्माण विभाग समीक्षा कराएगा। वर्षा कितनी तेज हुई और कितनी देर तक हुई और इस दौरान विभाग की सड़कों पर कहां-कहां हुआ जलभराव और कितना हुआ जलभराव और कितनी देर तक रहा और इसके क्या कारण रहे। इस पर अध्ययन होगा।
निरीक्षण के बाद सौंपी जाएगी रिपोर्ट
अगली बार की वर्षा में फिर से उन प्वाइंट का निरीक्षण किया जाएगा और रिपोर्ट सौंपी जाएगी। जलभराव अगर किसी दूसरी एजेंसी के कारण हुआ है तो उसके साथ बैठक कर समाधान निकाला जाएगा।
इस समीक्षा रिपोर्ट को दिल्ली के बनने वाले ड्रेनेज मास्टर प्लान पर काम करने वाली टीम को भी सौंपा जाएगा, जिससे यह बात साफ हो सके कि दिल्ली में कितनी अधिकतर वर्षा हो हुई है। उसी आधार पर प्लान तैयार किया जा सके।
हर बार जलभराव से जूझती है दिल्ली
मानसून को लेकर दिल्ली में नालों की सफाई के नाम पर खानापूर्ति तो होती ही है, दिल्ली की भौगोलिक स्थिति भी ऐसी है कि ज्यादा वर्षा को झेल पाना शहर के लिए संभव नहीं है। एसे में हर बार दिल्ली जलभराव से जूझती है।
बताया गया कि दुकानों और घराें तक में भी वर्षा का पानी भर जाता है। इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए लोक निर्माण विभाग चिंतित है।
क्या बोले पूर्व प्रमुख अभियंता
लोक निर्माण विभाग के पूर्व प्रमुख अभियंता दिनेश कुमार कहते हैं कि दिल्ली में जलभराव नहीं होगा, ऐसा नहीं कहा जा सकता है। मगर मुख्य बात यह है कि इसे कम करने के लिए कितना काम किया गया है।एक प्रमुख बात यह भी है कि पानी भरने के बाद कितने समय में निकल गया। दिल्ली में कई बार क्षमता से बहुत अधिक वर्षा होती है तो समस्या हाेती है। इसके लिए यही उपाय है कि इसके लिए व्यवस्थाएं बेहतर की जाएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।