JNU में अब शुरू होगा हिंदू, बौद्ध और जैन का स्टडी सेंटर, अगले सत्र से एडमिशन शुरू; ऐसे मिलेगा प्रवेश
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (Jawaharlal Nehru University) में अब हिंदू बौद्ध और जैन अध्ययन केंद्र भी स्थापित हुआ है। इसमें स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम की पढ़ाई होगी। इसके अलावा छात्र पीएचडी भी कर पाएंगे। इसमें प्रवेश लेने के लिए उम्मीदवारों को सीयूईटी की परीक्षा देनी होगी। अभी फिलहाल तीनों केंद्रों में 20-20 सीटें ही उपलब्ध होंगी। इसके बाद सीटों में बढ़ोतरी भी होगी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हिंदू, बौद्ध और जैन अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है। इसके लिए जेएनयू प्रशासन की ओर से अधिसूचना जारी की गई है। तीनों अध्ययन केंद्र संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान के तहत स्थापित किए जाएंगे।
छात्र कर सकेंगे पीएचडी भी
इनमें स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। छात्र पीएचडी भी कर सकेंगे। प्रवेश एनटीए की ओर से आयोजित सीयईटी के जरिये होंगे। प्रवेश अगले वर्ष से शुरू होंगे। दैनिक जागरण ने 11 अप्रैल के अंक में खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
जेएनयू द्वारा एक समिति का किया गया था गठन
नए केंद्र स्थापित करने के निर्णय को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU Admission)) की कार्यकारी परिषद ने 29 मई को एक बैठक में मंजूरी दी थी। इसके बाद अधिसूचना जारी की गई है। विश्वविद्यालय ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (2020) और भारतीय ज्ञान प्रणाली के कार्यान्वयन का पता लगाने और सिफारिश करने के लिए जेएनयू द्वारा एक समिति का गठन किया गया था।कार्यकारी परिषद ने 29 मई को आयोजित अपनी बैठक में एनईपी-2020 और भारतीय ज्ञान प्रणाली का पता लगाने और विश्वविद्यालय में इसके आगे कार्यान्वयन और संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान के तहत निम्नलिखित केंद्रों की स्थापना के लिए गठित समिति की सिफारिश को मंजूरी दे दी है।
शुरुआत में तीनों केंद्रों में होंगी 20-20 सीटें
संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान के डीन प्रो. ब्रजेश कुमार पांडेय ने बताया कि सीयूईटी परास्नातक की परीक्षाएं हो चुकी हैं। अगले सत्र से परीक्षा देने वाले छात्र यहां प्रवेश ले पाएंगे। शुरुआत में तीनों केंद्रों में 20-20 सीटें होंगी। इसके बाद इनकी संख्या बढ़ाई जाएगी। कुलपति प्रो. शांतिश्री धुलिपुड़ी पंडित के प्रयासों से ही तीनों केंद्रों की स्थापना की गई है।प्राचीन भारतीय परंपरा में शोध कार्यों को बढ़ावा देने का प्रयास जेएनयू प्रशासन कर रहा है। शुरुआत में संस्कृत एवं प्राच्य विद्या अध्ययन संस्थान में इनकी शुरुआत होगी। इसके बाद इनके लिए अलग से इंफास्ट्रक्चर तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि हिंदू अध्ययन केंद्र के तहत प्राचीन भारतीय साहित्य, वेद, उपनिषद, गीता के भाग, ऐसी ज्योतिष विद्या जो भारतीय गणितीय पद्धति का प्रतिनिधित्व करती है।
लीलावती, आर्यभट्ट, चरक और सुश्रुत की आयुर्वेद संहिता का अध्ययन कराया जाएगा। इसके साथ ही अर्थशास्त्र की तंत्रयुक्ति, मीमांसा का अधिकरण, भारतीय प्रबंधन, पाणिनी और वाद परंपरा, शास्त्रार्थ की विधियां, अर्थ निर्धारण, शक्ति व प्रकृति का सिद्धांत, सौंदर्य लहरी, कश्मीर का शैव दर्शन, आयुर्विज्ञान, विधि शास्त्र इसके पाठ्यक्रम में शामिल हैं।विशेष रूप से सिख ज्ञापन परंपरा को इसके पाठ्यक्रम में रखा गया है, उनके पद्य भी पढ़ाए जाएंगे। प्रो. पांडेय ने बताया कि बौद्ध अध्ययन केंद्र में मूल साहित्य त्रिपिटक, पाली व्याकरण, थेरवाद या स्थिरवाद, बौद्ध दर्शन के प्रमुख दार्शनिक सिद्धांत, क्षणिकवाद, चार शाखाओं के सिद्धांत, शून्यवाद और बौद्ध धर्म में मोक्ष की अवधारणा को इसके पाठ्यक्रम में पढ़ाया जाएगा।
जैन अध्ययन केंद्र में जैन तत्व मीमांसा, कर्म सिद्धांत, पुर्नजन्म सिद्धांत, जैन गणितीय पद्धति और ज्योतिष, प्राकृत भाषा का इतिहास एवं व्याकरण, सम्यक दर्शन, पंच महाव्रत और जैन तीर्थंकरों का इतिहास इसके पाठ्यक्रम में शामिल होगा। प्रो. पांडेय ने कहा संस्कृत स्कूल में हिंदू अध्ययन, बौद्ध अध्ययन और जैन अध्ययन भारत की विविधता में एकता को समझने का मार्ग बनेगा और भारतीय मानस को जानने में सहायक होगा।
यह भी पढ़ें: दिल्ली में DDA ने मजनू का टीला में अतिक्रमण विरोधी अभियान फिलहाल टाला, आज होनी थी कार्रवाई
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।