कोहरे की मार का अब पड़ने लगा असर, IGI एयरपोर्ट पर सात उड़ानों का रूट डायवर्ट
IGI Airport राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोहरा घना छाया रहा। जिस कारण से सामान्य जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित रहा। इस दौरान कोहरे के चलते कई ट्रेनें भी देरी से पहुंची। जबकि कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पर आने-जाने वाली सात उड़ानें डायवर्ट हुईं। साढ़े आठ बजे के करीब तो एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी शून्य थी।
जागरण संवाददाता, पश्चिमी दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह अचानक मौसम खराब हो गया। इसका असर एयरपोर्ट पर भी देखने को मिला। कोहरे की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर आने-जाने वाली सात उड़ानों को डायवर्ट किया गया।
इनमें से छह उड़ानों को जयपुर की ओर व एक उड़ान को लखनऊ की ओर डायवर्ट (IGI Airport Route Divert) किया गया। कोहरे की वजह से कुछ उड़ानों के शेड्यूल में भी बदलाव किया गया। जिस वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
IGI एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम
मंगलवार देर रात से ही दिल्ली (Delhi News) में कोहरा छाने लगा था। बुधवार सुबह पांच बजे के करीब यह घना होने लगा और करीब साढ़े आठ बजे सड़कों पर कुछ मीटर दूर का ही दिखाई दे रहा था। कोहरे की वजह से आईजीआई एयरपोर्ट पर दृश्यता काफी कम हो गई।फाइल फोटो
साढ़े आठ बजे के करीब तो एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी थी। इस वजह से उड़ानों को डायवर्ट कर दिया गया।अलग अलग कंपनी की इन उड़ानों में कोलकाता से दिल्ली, चेन्नई से दिल्ली, हैदराबाद से दिल्ली, पुणे से दिल्ली, बेंगलुरु से दिल्ली, फ्रैंकफर्ट से दिल्ली की उड़ान शामिल हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।