Move to Jagran APP

Delhi News: IGI एयरपोर्ट के पास NSG कमांडो ने खुद को मारी गोली, मौत; पुलिस मामले की जांच में जुटी

Delhi NSG Commando Shot Himself दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास एनएसजी के सुदर्शन कैंप में एक एनएसजी कमांडो ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान नरेंद्र कुमार भंडारी के रूप में हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। IGI थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार से बातचीत की जा रही है।

By Gautam Kumar Mishra Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Wed, 06 Nov 2024 05:37 PM (IST)
Hero Image
Delhi News: दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के पास एनएसजी कैंप में कमांडो ने की आत्महत्या। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। NSG Commando Suicide: आईजीआई एयरपोर्ट के नजदीक एनएसजी के सुदर्शन कैंप में एनएसजी के कमांडो ने खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक का नाम नरेंद्र कुमार भंडारी है। आईजीआई थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस को पीसीआर के माध्यम से मिली शिकायत

मौके से साक्ष्य एकत्रित किया गया। मामले की छानबीन एनएसजी व आईजीआई थाना पुलिस दोनों द्वारा अपने अपने स्तरों पर की जा रही है। पुलिस के अनुसार शिव मूर्ति के नजदीक एनएसजी सुदर्शन कैंप में एक जवान द्वारा आत्महत्या करने की सूचना पीसीआर के माध्यम से मिली।

नरेंद्र कुमार भंडारी भारतीय सेना में थे तैनात

सूचना मिलते ही पुलिस (Delhi Police) की एक टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। टीम ने लहुलुहान हालत में जवान का शव बैरक के भीतर पड़ा हुआ पाया। छानबीन में पता चला कि नरेंद्र कुमार भंडारी भारतीय सेना में थे और इन दिनों प्रतिनियुक्ति पर एनएसजी में तैनात थे।

पुलिस ने अब तक नहीं दी खास जानकारी

नरेंद्र ने आत्महत्या क्यों की, इसे लेकर पुलिस उनके साथ काम करने वाले कर्मियों व उनके स्वजन से बात कर पता करने का प्रयास करेगी। मौके पर सुसाइड नोट मिला है या नहीं, इसे लेकर पुलिस अधिकारी कुछ नहीं बता रहे हैं।

राज मंदिर मार्केट में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग

दिल्ली के मीरा बाग में बुधवार को राज मंदिर मार्केट में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग (Meera Bagh Raj Mandir Market Firing) हुई। जिससे पूरे इलाके में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक करीब आठ राउंड फायरिंग हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंच गई और फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही फायरिंग की वजह का पता चल सकेगा।

पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठ रहे सवाल

बता दें कि इससे तीन दिन पहले नांगलोई और अब मीरा बाग की घटना ने पुलिस की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं। नांगलोई और मीरा बाग की घटना के पीछे एक ही गिरोह के हाथ है या फिर कोई और इसमें शामिल है। यह तो जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

सूत्रों की मानें तो कारोबारी को बदमाशों से कुछ दिन पहले ही धमकी मिली हुई थी, जिसकी शिकायत व्यवसायी ने पश्चिम विहार वेस्ट थाना में दी थी। शिकायत के आधार पर केस भी दर्ज हुआ, लेकिन शिकायत दर्ज होने के अगले ही दिन फायरिंग की घटना से सभी हैरान हैं।

यह भी पढ़ें: Delhi Crime: दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा दिल्ली का ये इलाका, लोगों में दहशत का माहौल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।