Delhi News: यमुना का जलस्तर बढ़ने से लोहा पुल हुआ बंद, कई ट्रेनों का बदला रूट, कई कैंसिल
तीन वर्षों के बाद एक बार फिर से लोहा पुल से ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। इससे पहले 20 अगस्त 2019 को आवाजाही रोकनी पड़ी थी।अधिकारियों का कहना है कि 207 मीटर के करीब यमुना का जलस्तर बढ़ने पर सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेनों की आवाजाही रोकी जाती है।
By Santosh Kumar SinghEdited By: Prateek KumarUpdated: Tue, 27 Sep 2022 11:07 PM (IST)
नई दिल्ली, राज्य ब्यूरो। Delhi Yamuna Flood : यमुना में जल स्तर बढ़ने से मंगलवार शाम 4.17 बजे लोहा पुल से ट्रेनों की आवाजाही बंद कर दी गई, जिससे 19 ट्रेनों को निरस्त करने पड़ा। कटिहार हमसफर, काठगोदाम संपर्क क्रांति, हरिद्वार एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस सहित 29 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव करना पड़ा। इन ट्रेनों को पुरानी दिल्ली से शाहदरा की जगह तिलक ब्रिज होकर चलाया गया। आठ ट्रेनों की यात्रा गंतव्य से पहले समाप्त हो गईं। सात ट्रेनें निर्धारित स्टेशन से पहले के किसी स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू की। पुरानी दिल्ली- शामली विशेष बुधवार को शाहदरा से चलेगी। ट्रेनें रद होने और इनके मार्ग में बदलाव किए जाने से दैनिक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
तीन साल बाद फिर से रुकी ट्रेनों की आवाजाही
तीन वर्षों के बाद एक बार फिर से लोहा पुल से ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी। इससे पहले 20 अगस्त, 2019 को इस पुल से ट्रेनों की आवाजाही रोकनी पड़ी थी। अधिकारियों का कहना है कि 207 मीटर के करीब यमुना का जल स्तर बढ़ने पर सुरक्षा को ध्यान में रखकर ट्रेनों की आवाजाही रोकी जाती है। रेलवे अधिकारियों की टीम स्थिति पर नजर रखे हुए है। जल स्तर कम होने पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कर दी जाएगी।
बुधवार को निरस्त रहने वाली ट्रेनें
सहारनपुर- पुरानी दिल्ली विशेष (04404 ), शामली- पुरानी दिल्ली विशेष (05000), पानीपत- पुरानी दिल्ली विशेष (04910), पुरानी दिल्ली-शामली विशेष (04999), गाजियाबाद- पुरानी दिल्ली विशेष (04957), गाजियाबाद-नई दिल्ली विशेष (04943) और नई दिल्ली-पलवल विशेष (04440)।मंगलवार को निरस्त की गईं ट्रेनें
पुरानी दिल्ली-सहारनपुर विशेष (04403), पुरानी दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस (14545), पुरानी दिल्ली गाजियाबाद विशेष (04128), पुरानी दिल्ली-अलीगढ़ (04930), शामली- पुरानी दिल्ली विशेष (01623), अलीगढ़- पुरानी दिल्ली विशेष (04929), पुरानी दिल्ली-शामली विशेष (01620), गाजियाबाद- पुरानी दिल्ली विशेष (04941), पुरानी दिल्ली-पानीपत विशेष (04909), गाजियाबाद-नई दिल्ली विशेष (04959), पुरानी दिल्ली गाजियाबाद विशेष (04938) और पुरानी दिल्ली-गाजियाबाद विशेष (04946)।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।