Move to Jagran APP

Delhi Coaching Center Deaths: कोर्ट ने 6 आरोपियों CBI हिरासत में भेजा, बेसमेंट में डूबकर तीन छात्रों की हुई थी मौत

दिल्ली के राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) में स्थित कोचिंग सेटर राव आईएएस स्टडी सर्किल बेसमेंट में 27 जुलाई की शाम पानी भरने से सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन अभ्यर्थियों जान चली गई। एक छात्रा तान्या जो मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली थी। अन्य अंबेडकरनगर की श्रेया यादव व केरल के एर्नाकुलम के नेविन डाल्विन थे।

By Ritika Mishra Edited By: Geetarjun Updated: Sat, 31 Aug 2024 07:35 PM (IST)
Hero Image
कोर्ट ने 6 आरोपियों CBI हिरासत में भेजा, बेसमेंट में डूबकर तीन छात्रों की हुई थी मौत
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। राउज एवेन्यू कोर्ट ने ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में सिविल सेवा के तीन उम्मीदवारों की डूबने से हुई मौत के मामले में गिरफ्तार छह लोगों को चार दिन की सीबीआई हिरासत में भेज दिया।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट निशांत गर्ग ने कोचिंग के सीईओ अभिषेक गुप्ता, कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह, बेसमेंट के चार सह-मालिक तजिंदर सिंह, हरविंदर सिंह, सरबजीत सिंह और परविंदर सिंह को चार सितंबर तक हिरासत में भेज दिया। न्यायाधीश ने सीबीआई द्वारा दायर एक आवेदन पर यह आदेश पारित किया, जिसमें पूछताछ के लिए सभी छह आरोपितों की चार दिनों की पुलिस हिरासत की मांग की गई थी।

आरोपियों की भूमिका का पता लगाना जरूरी

सीबीआई ने दलील दी कि दिल्ली हाईकोर्ट के दो अगस्त, 2024 के आदेश के अनुसार जांच के दायरे को ध्यान में रखते हुए, जांच के उद्देश्य से और विभिन्न व्यक्तियों द्वारा निभाई गई भूमिका का पता लगाने के लिए आरोपितों से हिरासत में पूछताछ आवश्यक है। सीबीआई ने स्थानीय निकायों के अधिकारियों सहित किसी भी व्यक्ति द्वारा आपराधिक लापरवाही, कर्तव्यों की उपेक्षा और भ्रष्ट आचरण सहित विभिन्न कथित अपराधों के लिए मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- Delhi: ओल्ड राजेंद्र नगर की घटना के बाद सिर्फ हो हल्ला, जमीन पर कुछ नहीं बदला; अब तक इस केस में क्या हुआ?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।