Move to Jagran APP

Coaching Center Incident: दिल्ली में बनेगा कोचिंग हब सेंटर, LG का निर्देश- ज्यादा रेंट वसूलने वालों पर भी होगी कार्रवाई

Delhi Coaching Center ओल्ड राजेंद्र नगर (Old Rajendra Nagar) में तीन छात्रों की मौत के बाद दिल्ली सरकार से लेकर उपराज्यपाल तक एक्शन में हैं। एलजी ने बुधवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों और कोचिंग सेंटर संचालकों की बैठक ली। कोचिंग संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में समिति भी गठित की है।

By sanjeev Gupta Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 31 Jul 2024 10:40 PM (IST)
Hero Image
ओल्ड राजेंद्र नगर के चौक पर दिन के 2 बजे प्रदर्शन करते छात्र तथा तैनात आरएएफ बल के जवान
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। राजधानी में एक ही जगह पर कोचिंग हब बनाया जाएगा। एलजी वीके सक्सेना ने डीडीए उपाध्यक्ष को इसके लिए नरेला और रोहिणी में ऐसी जगहों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। यहां पर कोचिंग संस्थानों को समायोजित किया जाएगा।

गौरतलब है कि ओल्ड राजेंद्र नगर में हुए हादसे के बाद एलजी ने सोमवार को छात्रों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की थी। इसमें उन्होंने छात्रों को उनकी तमाम समस्याएं दूर करने का आश्वासन दिया था। मंगलवार को उन्होंने कोचिंग सेंटर संचालकों और विभिन्न विभागों के आला अधिकारियों के साथ बैठक की थी।

इसी दौरान एलजी ने दिल्ली में कोचिंग के पूरे व्यवसाय को नई, सुरक्षित और सुविधाजनक रूपरेखा देने के लिए अधिकारियों के साथ चर्चा की।

समस्या के समाधान के लिए समिति गठित

सक्सेना ने कोचिंग संबंधी सभी प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति भी गठित की। इस समिति में कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि, छात्रों के प्रतिनिधि और संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल होंगे।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता वाली समिति सभी मापदंडों को पूरा करते हुए अनुकूल शैक्षिक वातावरण बनाने, मकान मालिकों द्वारा अत्यधिक किराया वसूलने, फायर एनओसी, नालों से गाद निकालने जैसे तमाम मुद्दों पर काम करेगी।

एक ही जगह कोचिंग संस्थानों को लाया जाएगा

यह समिति कोचिंग संस्थानों को धीरे-धीरे विभिन्न स्थानों से सुनियोजित क्षेत्र में स्थानांतरित करने के लिए दीर्घकालिक और अल्पकालिक कार्ययोजना तैयार करेगी। मुख्य सचिव की ओर से सरकार द्वारा कोचिंग संस्थानों, ट्यूशन कक्षाओं आदि के लिए बनाए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार नियामक ढांचा तैयार करने का मुद्दा शिक्षा मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा।

बेसमेंट वाले कोचिंग संस्थान को सील करने के निर्देश

एलजी ने बेसमेंट में लाइब्रेरी या शिक्षण सुविधा चलाने वाले किसी भी कोचिंग संस्थान को तुरंत सील करने के निर्देश दिए। इस बात पर भी सहमति बनी कि अल्पकालिक उपाय के रूप में संस्थान छात्रों को अपने भवनों कि अन्य मंजिलों पर पढ़ने के कमरे के रूप में स्थान प्रदान करके सहायता करेंगे।

एलजी के अनुरोध पर कोचिंग संस्थानों के महासंघ द्वारा तीनों मृत छात्रों के शोक संतप्त परिवारों को उचित मुआवजा देने पर सहमति बनी है। नामांकित छात्रों को हुई परेशानी को देखते हुए वर्तमान शैक्षणिक सत्र में भी शुल्क में छूट देने की पेशकश की गई है।

ये भी पढ़ें- Delhi News: 'छात्रों के साथ खड़ी है केजरीवाल सरकार', राजेंद्र नगर में धरने पर बैठे छात्रों से मिलीं शिक्षा मंत्री आतिशी

ज्यादा रूम रेंट लेने पर कार्रवाई के निर्देश

इसके साथ ही पुलिस आयुक्त को इन क्षेत्रों में वसूले जा रहे अत्यधिक किराए और कर चोरी पर तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस आयुक्त सभी बीट कांस्टेबलों, स्थानीय एसएचओ के बीच ऐसे कार्यक्रमों का भी आयोजन करेंगे, ताकि आवश्यकता पड़ने पर छात्रों को सहानुभूतिपूर्ण सक्रिय सहायता प्रदान की जा सके।

अधिकारियों के अनुसार, एलजी ने सभी कोचिंग सेंटरों और वहां पर नामांकित छात्रों के लिए आधार-आधारित लॉग-इन क्रेडेंशियल के साथ एक पोर्टल बनाने के आदेश भी जारी किए।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।