Move to Jagran APP

Coaching Center Incident: आरोपी नहीं पीड़ित हैं मेरे पति, थार चालक की गिरफ्तारी पर आया पत्नी का बयान

Delhi Coaching Center Incident एसयूवी चालक मानुज कथूरिया की पत्नी शीमा का कहना है कि उनके पति ने कुछ गलत नहीं किया है। मानुज की गिरफ्तारी से उनके परिवार में आतंक की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए ले गई तो परिवार से कहा था कि उनका केस से कुछ भी लेना-देना नहीं है।

By Rakesh Kumar Singh Edited By: Geetarjun Updated: Wed, 31 Jul 2024 09:01 PM (IST)
Hero Image
एसयूवी चालक मानुज कथूरिया की पत्नी शीमा।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Old Rajendra Nagar: ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में डूबकर तीन छात्रों की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए एसयूवी चालक मानुज कथूरिया की पत्नी शीमा का बयान आया है उनका कहना है कि इस घटना में मेरे पति आरोपित नहीं बल्कि पीड़ित हैं।

पुलिस ने कथूरिया को शनिवार शाम भारी वर्षा के दौरान कोचिंग सेंटर के सामने से एसयूवी से गुजरने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसमें कोचिंग सेंटर का एक गेट टूट गया था और इससे पानी बेसमेंट में घुस गया था। पुलिस ने उसकी फोर्स गोरखा एसयूवी भी जब्त कर ली है।

परिवार के लिए आतंक की स्थिति

शीमा का कहना है कि उनके पति को इसका अंदेशा नहीं था कि उनके एसयूवी से गुजरने पर गेट टूट जाएगा। उनके पति की गिरफ्तारी ने परिवार के लिए "आतंक की स्थिति" पैदा कर दी है। शीमा का कहना है कि किसी कोचिंग सेंटर का गेट इतनी आसानी से नहीं टूट सकता है। हो सकता है इलाके में लगातार जलभराव होने के कारण गेट कमजोर हो गया हो।

'पति ने कुछ गलत नहीं किया'

उनके पति ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने न्यायिक प्रणाली पर भरोसा जताते हुए कहा कि रविवार शाम साढ़े पांच बजे पुलिस मेरे आवास पर पहुंची और हम लोगों को बताया गया कि कोचिंग सेंटर हादसा मामले में मानुज से पूछताछ की जानी है।

पुलिस ने पहले कहा- मानुज को कुछ लेना-देना नहीं

स्वजन के सवालों पर पुलिस ने उस दौरान कहा कि मानुज का मामले में कोई लेना-देना नहीं है। वे लोग केवल पूछताछ के लिए उसे थाने ले जा रहे हैं। बाद में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर मानुज को गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात तब मानुज की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी गई तब परिवार में दहशत की स्थिति पैदा हो गई।

पुलिस ने लगाया है ये आरोप

उनके पति पर पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। हो सकता है कि सड़क पर जमा पानी पहले भी गेटों से टकरा रहा हो। मानुज की कार के कारण पानी का दबाव बढ़ने से गेट को कमजोर कर दिया हो, जिससे गेट टूट गया हो।

लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप पर क्या बोलीं?

लापरवाही से गाड़ी चलाने संबंधी सवाल के जवाब में शीमा का कहना है कि वीडियो में ''स्पष्ट रूप से'' देखा जा सकता है कि वाहन की ब्रेक लाइटें चालू थीं। वह पानी से भरी सड़क पर पहले गियर में गाड़ी चला रहे थे। उस स्थिति में कार को पांच किमी प्रति घंटा से अधिक रफ्तार में नहीं चलाया जा सकता है। अगर वह रुक जाता तो कार बंद हो जाती।

उन्हें नहीं पता था कि उन्होंने किन इमारतों को पार किया है। कार पानी से भरी सड़क पर कई इमारतों को पार कर गई, लेकिन राव कोचिंग सेंटर का ही गेट क्यों टूटा? यह घटना उस दौरान हुई जब उनके पति अपने दो अकाउंटेंट को छोड़ने करोल बाग मेट्रो स्टेशन गए थे क्योंकि उस दौरान लगातार बारिश हो रही थी।

ये भी पढ़ें- Delhi Coaching Center: थार चालक और बिल्डिंग मालिकों की जमानत याचिका रद, कोर्ट ने कथूरिया की गिरफ्तारी पर मांगा जवाब

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।