Coaching Center Incident: आरोपी नहीं पीड़ित हैं मेरे पति, थार चालक की गिरफ्तारी पर आया पत्नी का बयान
Delhi Coaching Center Incident एसयूवी चालक मानुज कथूरिया की पत्नी शीमा का कहना है कि उनके पति ने कुछ गलत नहीं किया है। मानुज की गिरफ्तारी से उनके परिवार में आतंक की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस उनसे पूछताछ करने के लिए ले गई तो परिवार से कहा था कि उनका केस से कुछ भी लेना-देना नहीं है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Old Rajendra Nagar: ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में डूबकर तीन छात्रों की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए एसयूवी चालक मानुज कथूरिया की पत्नी शीमा का बयान आया है उनका कहना है कि इस घटना में मेरे पति आरोपित नहीं बल्कि पीड़ित हैं।
पुलिस ने कथूरिया को शनिवार शाम भारी वर्षा के दौरान कोचिंग सेंटर के सामने से एसयूवी से गुजरने के आरोप में गिरफ्तार किया है, जिसमें कोचिंग सेंटर का एक गेट टूट गया था और इससे पानी बेसमेंट में घुस गया था। पुलिस ने उसकी फोर्स गोरखा एसयूवी भी जब्त कर ली है।
#WATCH | Delhi: Old Rajinder Nagar coaching centre incident | Shima Kathuria- wife of one of the accused Manuj Kathuria, says "We are very disappointed that the bail application has been rejected. We were very hopeful that Manuj would come back home tonight but he will have to… https://t.co/IUNyAwjztG pic.twitter.com/3BtsgzB2kT
— ANI (@ANI) July 31, 2024
परिवार के लिए आतंक की स्थिति
शीमा का कहना है कि उनके पति को इसका अंदेशा नहीं था कि उनके एसयूवी से गुजरने पर गेट टूट जाएगा। उनके पति की गिरफ्तारी ने परिवार के लिए "आतंक की स्थिति" पैदा कर दी है। शीमा का कहना है कि किसी कोचिंग सेंटर का गेट इतनी आसानी से नहीं टूट सकता है। हो सकता है इलाके में लगातार जलभराव होने के कारण गेट कमजोर हो गया हो।'पति ने कुछ गलत नहीं किया'
उनके पति ने कुछ भी गलत नहीं किया है। उन्होंने न्यायिक प्रणाली पर भरोसा जताते हुए कहा कि रविवार शाम साढ़े पांच बजे पुलिस मेरे आवास पर पहुंची और हम लोगों को बताया गया कि कोचिंग सेंटर हादसा मामले में मानुज से पूछताछ की जानी है।
पुलिस ने पहले कहा- मानुज को कुछ लेना-देना नहीं
स्वजन के सवालों पर पुलिस ने उस दौरान कहा कि मानुज का मामले में कोई लेना-देना नहीं है। वे लोग केवल पूछताछ के लिए उसे थाने ले जा रहे हैं। बाद में इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित वीडियो के आधार पर मानुज को गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात तब मानुज की गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी गई तब परिवार में दहशत की स्थिति पैदा हो गई।पुलिस ने लगाया है ये आरोप
उनके पति पर पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाया है। हो सकता है कि सड़क पर जमा पानी पहले भी गेटों से टकरा रहा हो। मानुज की कार के कारण पानी का दबाव बढ़ने से गेट को कमजोर कर दिया हो, जिससे गेट टूट गया हो।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।