Delhi Crime: करवाचौथ पर पति ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, पत्नी ने दे दी जान; इलाके में सनसनी
Delhi Crime News दिल्ली में करवाचौथ के दिन एक महिला ने अपने पति की शराब पीकर घर आने की हरकत से तंग आकर जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। पुलिस ने महिला के पति के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। मामले में आगे की जांच जारी है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
जागरण संवाददाता, पूर्वी दिल्ली। फर्श बाजार इलाके में पत्नी के मना करने के बाद भी एक शख्स शराब पीकर करवाचौथ पर घर पहुंच गया। आरोप है कि गुस्से में करवाचौथ का व्रत रखे महिला ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। मृतक की पहचान पूजा (22) के तौर पर हुई है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव स्वजन को सौंप दिया है।
फर्श बाजार थाना ने महिला की मां अनीता की शिकायत पर उसके पति दीपक के खिलाफ खुदकुशी के लिए उकसाने समेत कई धाराओं में प्राथमिकी की है। महिला के पति से पूछताछ कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। स्थानीय एसडीएम भी जांच कर रहे हैं।
दोनों का साल 2020 में हुआ था प्रेम-विवाह
मूलरूप से बिहार के मधुबनी की रहने वाली अनीता देवी परिवार के साथ विश्वास नगर में रहती हैं। परिवार में पति व तीन बेटियां हैं। पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि वर्ष 2020 में उनकी सबसे छोटी बेटी पूजा से दीपक नाम के युवक ने जबरन प्रेम विवाह किया था।आरोप है कि शादी के कुछ माह बाद दीपक ने शराब पीकर अपनी पत्नी के साथ मारपीट शुरू कर दी। रविवार को करवा चौथ पर पूजा ने पति की लंबी आयु के लिए व्रत रखा था। उसने अपने पति से कहा कि वह करवा चौथ पर घर से बाहर नहीं जाएगा और शराब नहीं पीएगा। लेकिन पति ने उसकी बात नहीं मानी। वह शाम को घर से बाहर चला गया।
अस्पताल ले जाते समय महिला ने रास्ते में तोड़ा दम
इस बात को लेकर महिला का अपने पति से फोन पर विवाद हुआ। रात आठ बजे राहुल ने अपनी सास को फोन करके बताया कि पूजा ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया है। उसकी तबीयत बिगड़ गई है, उसे उसे डा. हेडगेवार अस्पताल लेकर जा रहा है। वहां से उसे जीटीबी अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया।करवाचौथ से पहले महिला ने पति का लिवर किया दान
वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी में करवाचौथ के दिन एक पत्नी ने अपने ब्रेन डेड पति के अंगदान का फैसला लिया। जिसके बाद अमृता अस्पताल फरीदाबाद में लीवर दान किया गया। मणिपाल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने मृतक शैलेन्द्र सिंह का लीवर और कार्निया निकालकर तीन लोगों को जीवनदान दिया है। महिला के इस साहसिक कदम की हर तरफ चर्चा हो रही है।
यह भी पढ़ें: Delhi Blast: सीसीटीवी फुटेज में कैद संदिग्धों की पहचान को लेकर आया अपडेट, प्रशांत विहार ब्लास्ट मामला
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।