Delhi Crime: शाहीन बाग में दीवार काटकर सुनार की दुकान से डेढ़ करोड़ की चोरी, इस तरह दिया वारदात को अंजाम
दिल्ली के शाहीन बाग स्थित असरी मार्केट में शनिवार तड़के चोरों ने सुनार की दुकान से डेढ़ करोड़ रुपये के आभूषण और ढाई लाख रुपये चोरी कर लिए। नकाबपोश चोर सुनार की साथ वाली दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर घुसे। फिर वहां से सुनार की दुकान की दीवार तोड़ी गई और तिजोरी को गैस कटर से काटकर आभूषण व नकदी चोरी कर ली।
जागरण संवाददाता, दक्षिणी दिल्ली। चोरों ने शाहीन बाग स्थित असरी मार्केट में शनिवार तड़के सुनार की दुकान से डेढ़ करोड़ रुपये के आभूषण और ढाई लाख रुपये चोरी कर लिये। नकाबपोश चोर सुनार की साथ वाली दुकान का ताला तोड़कर उसके अंदर घुसे। फिर वहां से सुनार की दुकान की दीवार तोड़ी गई और तिजोरी को गैस कटर से काटकर आभूषण व नकदी चोरी कर ली। एक नकाबपोश सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हुआ है।
शाहीन बाग के डी ब्लाक निवासी सादाब गुल उर्फ नजमी की शाहीन बाग असरी मार्केट में स्टैंडर्ड ज्वेलर्स के नाम से सुनार की दुकान है। वह शुक्रवार की रात को 11 बजे के करीब दुकान का ताला लगाकर घर चला गया था। वह शनिवार सुबह दुकान पर पहुंचे। जब वह दुकान के अंदर गए तो तिजोरी कटी हुई थी। चोरों ने तिजोरी से करीब डेढ़ करोड़ रुपये के आभूषण और ढाई लाख रुपये चोरी कर लिये। तब पीड़ित नले वारदात की सूचना पुलिस को दी। शाहीन बाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने अज्ञात पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले इस खास कार्यक्रम में पहुंचेंगे दिल्ली CM केजरीवाल, अयोध्या से नहीं मिला औपचारिक न्योता
दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसे चोर
पीड़ित की दुकान के बराबर में अलम साफ्टी कार्नर की दुकान है। चोरों ने अलम की दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान के अंदर घुसने के बाद शटर बंद कर दिया। इसके बाद आरोपितों ने सुनार की दुकान की दीवार तोड़कर अंदर घुस गए। फिर यहां रखी तिजोरी को गैस कटर से काटकर डेढ़ करोड़ रुपये के आभूषण और ढाई लाख रुपये कर फरार हो गए।
तीन घंटे तक दुकान के अंदर रहे चोर
चोर शनिवार तड़के करीब दो बजे अलम की दुकान के अंदर घुसे थे। इसके बाद तीन घंटे तक चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान किसी को भी भनक नहीं लगी, जबकि पुलिस क्षेत्र में लगातार गश्त करने का दावा करती है। आरोपित वारदात को अंजाम देने के बाद तड़के करीब पांच बजे दुकान से बाहर आए। पुलिस को अभी तक आरोपितों का कोई सुराग नहीं लगा है।दुकान में घुसते ही कैमरों पर किया काला स्प्रे
चोरों ने कैमरे में कैद होने से बचने के लिए पहले दुकान के अंदर लगे सभी कैमरों पर काला स्प्रे कर दिया, ताकि वह कैमरे में कैद न हो सकें। उसके बाद उन्होंने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। हालांकि एक नकाबपोश सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। उसकी पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।दुकान का ताला बंद कर हुए फरार
चोर इतने शातिर थे कि उन्होंने चोरी करने के बाद साथ वाली दुकान का ताला बंद किया। टूटे हुए ताले को वहीं छोड़कर फरार हो गए। आशंका है कि रेकी के बाद वारदात को अंजाम दिया गया। इसी वजह से आरोपितों ने दो से पांच बजे के बीच चोरी का समय तय किया। उन्हें पता था कि इस दौरान बाजार में कोई आता जाता नहीं है।15 साल पहले आए थे रामपुर से शाहीन बाग मूलरूप से रामपुर के चोक मोहम्मद शहीद खान निवासी सादाब गुल उर्फ नजमी अपने परिवार के साथ करीब 15 साल पहले दिल्ली आए। तब से ही उनकी सुनार की दुकान है। उनका कहना है कि इससे पहले कभी ऐसी वारदात नहीं हुई।ये भी पढ़ें- Delhi AIIMS और RML अस्पताल में 22 जनवरी को आधे दिन की रहेगी छुट्टी, कांग्रेस नेता ने कहा- यह फरमान मौत बनकर मंडराएगाअभी तक चोरों के बारे में पता नहीं चला है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी करने का प्रयास कर रही है। इसके लिए पुलिस टीम को लगाया गया है। - राजेश देव, पुलिस उपायुक्त, दक्षिणी-पूर्वी जिला