Move to Jagran APP

DU Admission: डीयू में यूजी से पीएचडी तक दाखिले के लिए भरना होगा सिर्फ एक फार्म, विदेशी छात्रों को बड़ी राहत

डीयू प्रशासन ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह से दाखिला पोर्टल काम करना शुरू कर देगा। स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई है स्नातकोत्तर में आवेदन 29 जून तक किया जा सकेगा। छात्र एफएमएस में एमबीए व पीएचडी में आवेदन 9 अप्रैल कर सकेंगे।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 30 Mar 2021 01:27 PM (IST)
Hero Image
स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 29 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।
नई दिल्ली [संजीव कुमार मिश्र]। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में विदेशी छात्रों के दाखिले की दौड़ शुरू हो गई है। कोरोना काल में विदेशी छात्रों के दाखिले में बढ़ोतरी से डीयू उत्साहित है एवं दाखिला प्रक्रिया को आसान करने में लगा हुआ है। इसी कड़ी में विदेशी छात्रों को एक ही फार्म भरकर स्नातक से लेकर पीएचडी तक में दाखिले की सहुलियत भी दी गई है। डीयू को उम्मीद है कि इससे छात्रों की संख्या भी बढ़ेगी। पीएचडी के लिए विदेशी छात्र नौ अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं।

डीयू प्रशासन ने बताया कि अप्रैल के पहले सप्ताह से दाखिला पोर्टल काम करना शुरू कर देगा। स्नातक पाठ्यक्रम में आवेदन की अंतिम तिथि 17 मई है, स्नातकोत्तर में आवेदन 29 जून तक किया जा सकेगा। छात्र फैकल्टी ऑफ मैनेजमेंट स्टडी (एफएमएस) में एमबीए व पीएचडी में आवेदन 9 अप्रैल कर सकेंगे। एक साल के सर्टिफिकेट, डिप्लोमा व एडवांस डिप्लोमा में आवेदन की अंतिम तिथि 15 अगस्त तय की गई है। स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग के स्नातक-स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 29 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है।

ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया

विदेशी छात्र फार्म डीयू वेबसाइट से डाउनलोड करते थे एवं फिर भरने के बाद डाक से भेजते थे। छात्र अब डाक से नहीं भेजेंगे। अब दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह आनलाइन होगी। फार्म आनलाइन ही भरा जा सकेगा। टूरिस्ट वीजा व एक्स वीजा पर छात्रों को दाखिले की मंजूरी नहीं मिलेगी। डीयू में विदेशी छात्रों का पांच फीसद कोटा होता है।

कोरोना काल में सर्वाधिक दाखिले

शैक्षणिक सत्र              छात्रों के दाखिले

2013                            418

2014                           419

2015                             498

2016                              520

2017                              548

2018                               498

2019                               438

2020                              556

101 देशों के छात्रों ने दिखाई दिलचस्पी

इसमें श्रीलंका, वियतनाम, अमेरिका, थाईलैंड, स्पेन, आस्ट्रेलिया, रूस, मालद्वीप, डेनमार्क, मलेशिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, मारिशस, नेपाल आदि प्रमुख हैं। हाल के वर्षों में विदेशी छात्रों में नेपाल, अफगानिस्तान, बांग्लादेश के सर्वाधिक छात्रों ने दाखिला लिया है। 2017 में अमेरिका के 26 छात्रों ने डीयू में दाखिला लिया था।

पसंदीदा कॉलेज

  • लेडी श्रीराम कॉलेज।
  • रामजस कॉलेज।
  • श्रीराम कालेज ऑफ कॉलेज।
  • हंसराज कॉलेज।
  • हिंदू कॉलेज।
  • किरोड़ीमल कॉलेज।
  • आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज।
  • दौलतराम कॉलेज।
  • मिरांडा हाउस कॉलेज।
पसंदीदा पाठ्यक्रम

  • बीकाम
  • बीकाम आनर्स
  • बीए आनर्स अंग्रेजी
  • बीए आनर्स अर्थशास्त्र
  • राजनीति विज्ञान, इतिहास
  • बीए आनर्स अप्लायड साइकोलाजी
  • भूगोल, समाजशास्त्र
  • बीए प्रोग्राम, बैचलर आफ मैनेजमेंट स्टडीज।
छात्रों की संख्या बढ़ने की उम्मीद

हाल ही में डीयू में भारतीय सांस्कृति संबंध परिषद (आइसीसीआर) के केंद्र का उद्घाटन हुआ। यह दिल्ली में खुला पहला केंद्र है। आइसीसीआर फेलोशिप प्रदान कर डीयू में विदेशी छात्रों का दाखिला कराने के लिए काउंसलिंग की सुविधा प्रदान करेगा। आइसीसीआर के जरिए करीब 68 देशों के छात्र डीयू के विभिन्न शोध समेत स्नातक, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिला लेते हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।