Onion Price: प्याज के दाम ने फिर रुलाया, दिल्ली के रेट ने चौंकाया; लोगों की थाली से होने लगा गायब
Onion Today Price प्याज की कीमतों में एक बार फिर से भारी उछाल देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली में प्याज 80 रुपये किलो बिक रहा है। प्याज के दाम बढ़ने से लोगों को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। बताया गया कि दिल्ली के अलावा देश के कई शहरों में प्याज के दाम का ऐसा ही हाल है। आगे विस्तार से पढ़िए पूरी खबर।
एएनआई, नई दिल्ली। Onion Price प्याज के दाम में एक बार फिर से भारी उछाल आया है। राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में प्याज के दाम ने लोगों को रुला दिया है। वहीं, दिल्ली में प्याज 80 रुपये किलो बिक रहा है। उधर, प्याज महंगा होने से लोगों को महंगाई का झटका लगा है।
प्याज की कीमतों में उछाल से कई शहरों के बाजारों में लोगों की आंखें नम हो गई हैं, जिससे ग्राहक परेशान हैं। थोक बाजारों में प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलो हो गई है। दिल्ली के एक बाजार में एक विक्रेता ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "प्याज की कीमत 60 रुपये से बढ़कर 70 रुपये प्रति किलो हो गई है।
प्याज की कीमत में भारी उछाल
हम इसे मंडी से खरीदते हैं, इसलिए वहां से मिलने वाली कीमतों का असर उस कीमत पर पड़ता है, जिस पर हम इसे बेचते हैं। कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से बिक्री में कमी आई है, लेकिन लोग इसे अभी भी खरीद रहे हैं, क्योंकि यह यहां के खाने-पीने की आदतों का अहम हिस्सा है।"प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी पर एक खरीदार फैजा ने अपनी परेशानी साझा करते हुए कहा, "प्याज की कीमत में उछाल आया है, जबकि सीजन के हिसाब से इसमें कमी आनी चाहिए थी। मैंने 70 रुपये प्रति किलो प्याज खरीदा। इससे घर में खाने-पीने की आदतों पर असर पड़ा है। मैं सरकार से अपील करती हूं कि कम से कम रोजाना खाई जाने वाली सब्जियों की कीमतें कम की जाएं।" वहीं, आठ नवंबर 2024 तक दिल्ली में प्याज की कीमत करीब 80 रुपये प्रति किलोग्राम थी।
मुंबई में भी ऐसा ही हाल
मुंबई में एक खरीदार डॉ. खान ने कीमतों में उछाल के बारे में एएनआई से बात की और कहा, "प्याज और लहसुन की कीमत कई गुना बढ़ गई है। यह दोगुनी हो गई है। इससे घर का बजट भी प्रभावित हुआ है। मैंने 360 रुपये में 5 किलो प्याज खरीदा।"यह भी पढ़ें- Shahid Kapoor की इस आदत से परेशान रहती हैं पत्नी Mira Rajput, चैट शो में किए थे शॉकिंग खुलासे
एक अन्य खरीदार आकाश ने कहा, "प्याज की कीमतों में उछाल आया है। प्याज की कीमत 40-60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 70-80 रुपये प्रति किलो हो गई है। लेकिन सेंसेक्स की तेजी और गिरावट की तरह प्याज की कीमत में भी गिरावट आएगी।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।