Move to Jagran APP

Delhi Metro: लाइन में खड़े होने का झंझट खत्म,चंद सेकंड में मिलेगी टिकट; DMRC ने यात्रियों से की खास अपील

Online QR Code Ticket दिल्ली मेट्रो यात्रा करने वाले लाखों का यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब टिकट के लिए उन्हें लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। किराया भुगतान के लिए स्मार्ट कार्ड एनसीएमसी के अलावा कई मोबाइल ऐप से ऑनलाइन क्यूआर कोड टिकट लेने का विकल्प भी मौजूद है। पढ़ें डीएमआरसी ने यात्रियों से क्या खास अपील की है।

By Ranbijay Kumar Singh Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 05 Nov 2024 10:47 PM (IST)
Hero Image
मेट्रो स्टेशनों पर क्यूआर कोड स्कैन कर यात्री ले सकेंगे ऑनलाइन टिकट। फाइल फोटो
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो में किराया भुगतान के लिए स्मार्ट कार्ड, एनसीएमसी (नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड) के अलावा कई मोबाइल ऐप से ऑनलाइन क्यूआर कोड टिकट लेने का विकल्प भी मौजूद है। फिर भी कई स्टेशनों पर अब भी क्यूआर कोड आधारित कागज का टिकट लगने के लिए यात्रियों की लाइन देखी जाती है।

इसके मद्देनजर डीएमआरसी (दिल्ली मेट्रो रेल निगम) ने सभी मेट्रो स्टेशनों के कस्टमर केयर काउंटर पर एक विशेष क्यूआर कोड लगाया है। जिसे स्कैन कर यात्री आसानी से ऑनलाइन क्यूआर कोड टिकट ले सकेंगे। इससे यात्रियों को कागज के क्यूआर कोड टिकट लेने के लिए लाइन में लगने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

दिल्ली मेट्रो में हर रोज करीब 35 लाख यात्री करते हैं सफर

एनसीआर में दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 363.28 किलोमीटर व 267 मेट्रो स्टेशन हैं। जिसमें गुरुग्राम का रैपिड मैट्रो कॉरिडोर भी शामिल है। दिल्ली मेट्रो में प्रतिदिन करीब 35 लाख यात्री सफर करते हैं। लाइन में लगकर क्यूआर कोड आधारित कागज के टिकट लेने में थोड़ा समय लगता है।

डीएमआरसी (DMRC News) का कहना है कि यात्री बिना किसी रुकावट व समय बर्बाद किए यात्रा कर सकें इसके लिए स्टेशनों पर क्यूआर कोड लगाए गए हैं। इस क्यूआर कोड प्लेटफार्म से ऑनलाइन मोबाइल पर टिकट उपलब्ध कराने वाले सभी एप जुड़े हुए हैं।

क्यूआर कोड प्लेटफार्म पर लिखा है मैसेज 

इसके इस्तेमाल के प्रति लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए उस क्यूआर कोड प्लेटफार्म पर यह मैसेज भी लिखा है कि

''लाइन में क्यों खड़े हैं, स्मार्ट बनें, इस क्यूआर कोड को स्कैन करें''।

यह क्यूआर कोड स्कैन करने पर दिल्ली मेट्रो का मोबाइल ऐप डीएमआरसी मोमेंटम 2.0, वन दिल्ली एप, वाट्सएप चैटबॉट (9650855800), पेटीएम सहित ऑनलाइन क्यूआर कोड (Online QR Code Ticket) आधारित टिकट उपलब्ध कराने वाले सभी एप स्मार्ट फोन के स्क्रीन पर दिखने लगते हैं।

ऑनलाइन क्यूआर कोड आधारित टिकट को बढ़ावा देना लक्ष्य

यात्री अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं। किसी एक विकल्प का चयन करने पर टिकट बुकिंग का विकल्प दिखेगा। उसे क्लिक कर आसानी से डिजिटल क्यूआर कोड टिकट लिया जा सकेगा।

डीएमआरसी (DMRC) का कहना है कि इसका मकसद ऑनलाइन क्यूआर कोड आधारित टिकट को बढ़ावा देना है। ताकि यात्रियों को टिकट के लिए लाइन में लगकर समय व्यर्थ न करना पड़े।

यह भी पढ़ें: Delhi News: दिल्ली के इन लोगों को भी मिलेगा मुफ्त राशन, Ration Card को लेकर आया ये अपडेट

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।