Delhi AIIMS में मरीज के साथ एक तीमारदार को ही अनुमति, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने उठाया कदम
Delhi AIIMS News Delhi AIIMS में भीड़ नियंत्रित करने के लिए ओपीडी में एक ही तीमारदार को जाने की अनुमति मिलेगी। एक से अधिक तीमारदारों को एम्स की ओपीडी और सैंपल कलेक्शन एरिया में प्रवेश नहीं मिलेगा। इस बाबत एम्स प्रशासन ने आदेश जारी किया है और इसे सख्ती से पालन करने का अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है।
By Ranbijay Kumar SinghEdited By: Abhi MalviyaUpdated: Fri, 20 Oct 2023 09:13 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली। Delhi AIIMS में भीड़ नियंत्रित करने के लिए ओपीडी में एक ही तीमारदार को जाने की अनुमति मिलेगी। एक से अधिक तीमारदारों को एम्स की ओपीडी और सैंपल कलेक्शन एरिया में प्रवेश नहीं मिलेगा।
इस बाबत एम्स प्रशासन ने आदेश जारी किया है और इसे सख्ती से पालन करने का अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश दिया है। अस्पताल प्रशासन को उम्मीद है कि इस पहल से एम्स में भीड़ नियंत्रित होगी और इलाज की व्यवस्था बेहतर होगी।
हर रोज उमड़ता है मरीजों का हुजूम
एम्स की ओपीडी में प्रतिदिन करीब 13 हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। कई मरीजों के साथ दो सभी ज्यादा तीमारदार पहुंचते हैं। इस वजह से भीड़ ज्यादा बढ़ जाती है। डाक्टर और पैरामेडिकल कर्मचारी एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार को अस्पताल में प्रवेश दिए जाने और अनावश्यक भीड़ को कम करने की मांग लंबे समय से करते रहे हैं, क्योंकि भीड़ अधिक होने पर मरीजों को भी परेशानी अधिक होती है।स्थिति यह है कि एम्स की मुख्य ओपीडी में भीड़ अधिक होने के कारण लिफ्ट के लिए भी मरीजों को 15 से 20 मिनट इंतजार करना पड़ता है। तब जाकर कहीं लिफ्ट में जगह मिल पाती है। अस्पताल की व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए एम्स प्रशासन ने नया आदेश जारी किया है।यह भी पढ़ें- Delhi: AIIMS में निश्शुल्क मिलेंगी कैंसर की महंगी दवाएं, जेनेरिक फार्मेसी की सूची में 63 अतिरिक्त दवा हुईं शामिल
अब ओपीडी और जांच के लिए सैंपल कलेक्शन केंद्र में एक मरीज के साथ एक ही तीमारदार को प्रवेश मिलेगा, लेकिन मरीज की हालत बेहद गंभीर होने जैसी विशेष परिस्थिति में एक से अधिक तीमारदारों को भी जाने की अनुमति मिलेगी।अस्पताल में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए शाम चार से छह बजे तक का समय निर्धारित किया गया है। सिर्फ इस दौरान ही गेट पास के साथ तीमारदार अस्पताल में भर्ती मरीज से मिल सकेंगे।
रिपोर्ट इनपुट- रणविजय सिंहयह भी पढ़ें- Delhi News: एम्स में कैंसर की महंगी दवा मिलेगी फ्री, आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मरीजों को मिलेगी बड़ी राहत
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।