Delhi Coaching Center Incident: बेसमेंट में स्टोर की अनुमति, लेकिन चल रही थी लाइब्रेरी; हादसे के समय मौजूद थे 35 छात्र
Delhi Coaching Center पुलिस ने गिरफ्तार आरोपितों बिल्डिंग मैनेजमेंट व निगम कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सभी के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराएं लगाई गई हैं। साथ ही पुलिस ने कोचिंग सेंटर को सील कर दिया है। कोचिंग सेंटर का संचालक गिरफ्तार हो गया है। पुलिस उनको भी गिरफ्तारी करेगी जिनकी इस हादसे में लापरवाही सामने आएगी।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित कोचिंग सेंटर राव आईएएस स्टडी सर्किल के बेसमेंट में शनिवार देर रात जलभराव से दो छात्राओं और एक छात्र की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को संस्थान के मालिक व मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अभिषेक गुप्ता और कोऑर्डिनेटर देशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इन्हीं धाराओं में बिल्डिंग मैनेजमेंट, ड्रेनेज सिस्टम का रखरखाव करने वाले नगर निगम कर्मियों और अन्य के विरुद्ध भी केस दर्ज किया गया है। कोचिंग सेंटर को सील कर दिया गया है।
एलजी ने मांगी रिपोर्ट
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने घटना पर दुख जताते हुए मंडलायुक्त को मंगलवार तक विस्तृत रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है। एलजी ने कहा कि जो कुछ हो रहा है, वह अक्षम्य है और ऐसे मुद्दों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। उन्होंने छात्रों की बुनियादी सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करने में कोचिंग संस्थानों और मकान मालिकों की भूमिका को भी जांच के दायरे में लाने की जरूरत बताई।
दिल्ली सरकार ने दिए जांच के आदेश
दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए हैं। शनिवार शाम हुए इस हादसे में मरने वाली एक छात्रा तान्या की पहचान उसी समय हो गई थी। वह मूल रूप से बिहार के औरंगाबाद की रहने वाली थी। उसके पिता तेलंगाना में इंजीनियर हैं।बाकी के दोनों छात्र कौन?
रविवार को दो अन्य की पहचान उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर की श्रेया यादव व केरल के एर्नाकुलम के नेविन डाल्विन के रूप में हुई। ये तीनों राजेंद्र नगर में ही अलग-अलग पीजी में रहते थे। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों छात्राओं के शव स्वजन को सौंप दिए गए। नेविन के स्वजन अभी दिल्ली नहीं पहुंचे हैं।
विशेष आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवींद्र सिंह यादव ने बताया कि रविवार को एफएसएल की टीम ने कोचिंग सेंटर से सुबूत जुटाकर जांच के लिए लैब भेज दिए। पोस्टमॉर्टम की प्रारंभिक रिपोर्ट में तीनों के पानी में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।