Delhi Govt Job 2021: दिल्ली में गवर्नमेंट जॉब पाने का मौका, यहां जानिये- वैकेंसी और सैलरी समेत अन्य जानकारियां
दिल्ली में विभिन्न सरकारी पदों पर वैकेंसी निकली हैं। खास बात यह है कि बिना कोई परीक्षा दिए यह सरकारी नौकरी हासिल की जा सकेगी। यह जॉब पाने वाले 30000 रुपये से अधिक की मासिक सैलरी पा सकेंगे।
By Jp YadavEdited By: Updated: Mon, 09 Aug 2021 01:54 PM (IST)
नई दिल्ली, जागरण डिजिटल डेस्क। देश की राजधानी दिल्ली में सरकारी जॉब करने के इच्छुके हैं तो यह खबर आपके बेहद काम की है। दिल्ली में विभिन्न सरकारी पदों पर वैकेंसी निकली हैं। खास बात यह है कि बिना कोई परीक्षा दिए यह सरकारी नौकरी हासिल की जा सकेगी। यह जॉब पाने वाले 30,000 रुपये से अधिक की मासिक सैलरी पा सकेंगे। गौरतलब है कि दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग (Department of Women and Child Development) ने प्रोग्राम मैनेजर, प्रोटेक्शन ऑफिसर, सोशल वर्कर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
जल्द करें ऑनलाइन आवेदनअगर आप भी दिल्ली में सरकारी नौकरी पाने के इच्छुक हैं तो दिल्ली के महिला एवं बाल विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cams.wcddel.in पर आवेदन कर सकते हैं। फिलहाल आवेदन प्रक्रिया जारी है। इसके साथ http://cams.wcddel.in/CandidateChildProtectionSocietyLoginPanel.jsp लिंक पर क्लिक करके भी इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
14 अगस्त है आवेदन की अंतिम तिथि इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 अगस्त 2021 तक है। ऐसे में अगर आप भी दिल्ली में सरकारी नौकरी करने की इच्छा रखते हैं तो आपके पास आवेदन करने के लिए सिर्फ एक सप्ताह से भी कम का समय है, इसलिए मौका न गंवाएं और ऑनलाइन आवदेन कर डालें।
आवेदन करने की अंतिम तिथि: 14 अगस्त 2021प्रोटेक्शन ऑफिसर (नॉन-इंस्ट्रुमेंटल केयर-डीसीपीयू) – 2 पदयोग्यताप्रोग्राम मैनेजर (एस एंड ए) के लिए विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य / समाजशास्त्र / बाल विकास / मानवाधिकार लोक प्रशासन / सामुदायिक संसाधन प्रबंधन में 50 फीसद और उससे अधिक के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए।लीगल कम प्रोबेशन ऑफिसर -6 पद
योग्यताकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य / समाजशास्त्र / बाल विकास / मानवाधिकार लोक प्रशासन / एनजीओ प्रबंधन / लोक प्रशासन में 50 फीसद और उससे अधिक के साथ स्नातकोत्तर होना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।- अकाउंटेंट – 5 पद
- काउंसलर – 4 पद
- सोशल वर्कर – 8 पद
- आउटस्ट्रेच वर्कर – 4 पदप्रोग्राम मैनेजर (एस एंड ए) – 1 पद
- जिला बाल कार्यक्रम अधिकारी (डीसीपीयू) – 3 पद
- प्रोटेक्शन ऑफिसर – 15 पद