कभी वेटर तो कभी बस क्लीनर, संघर्षों से भरी है Para Asian Games के पदक विजेता नारायण की कहानी
चीन के हांगझू में चल रहे पैरा एशियाई खेलों में बुधवार को दौ सौ मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में पैरा एथलीट नारायण ठाकुर ने कांस्य पदक जीता। 29.83 सेकेंड का समय लेकर उन्होंने कांस्य पदक जीता है। इसी स्पर्धा में रवि कुमार 31.28 सेकेंड के साथ पांचवें स्थान पर रहे। नारायण टी-35 वर्ग में खेलते हैं। नारायण की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी।
By Jagran NewsEdited By: Pooja TripathiUpdated: Wed, 25 Oct 2023 03:57 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। चीन के हांगझू में चल रहे पैरा एशियाई खेलों में बुधवार को दौ सौ मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में पैरा एथलीट नारायण ठाकुर ने कांस्य पदक जीता।
पीएम ने भी दी बधाई
29.83 सेकेंड का समय लेकर उन्होंने कांस्य पदक जीता है। इसी स्पर्धा में रवि कुमार 31.28 सेकेंड के साथ पांचवें स्थान पर रहे। नारायण टी-35 वर्ग में खेलते हैं। नारायण की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है।
नारायण ने इसी वर्ष पुणे में आयोजित 21वीं राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 व 200 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक जीते थे। नारायण ने अपने इस सपने को पूरा करने के लिए शुरुआती व संघर्ष के दिनों में वेटर और डीटीसी बस क्लीनर के रूप में काम किया था।Compliments to @Narayan38978378 for bringing home the Bronze Medal in Men's 200m T35 at the Asian Para Games. His incredible sprint and unwavering spirit have brought honour to our nation. pic.twitter.com/adY6F1JLXB
— Narendra Modi (@narendramodi) October 25, 2023
बेटे की जीत पर पिता ने कही ये बात
पिता मनोज ठाकुर ने कहा कि बेटे की कामयाबी देखकर सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है। नारायण अपने स्वजन के साथ समयपुर बादली में रहते हैं। वर्तमान में नारायण कोलकाता में आयकर विभाग में एमटीएस के पद पर कार्यरत हैं।