दिल्ली में भी स्कूलों में अवकाश की फीस मांग रहे अभिभावक, सीएम केजरीवाल से की शिकायत
कई लोगों ने दिल्ली सरकार से स्कूलों की शिकायत है कि जब स्कूलों में बच्चों का अवकाश रहता है तो उनसे दो माह की फीस क्यों ली जा रही है।
By Amit MishraEdited By: Updated: Sun, 03 Jun 2018 11:17 AM (IST)
नई दिल्ली [वीके शुक्ला]। पाकिस्तान के कराची हाई कोर्ट के एक आदेश के बाद दिल्ली में भी अब लोग पब्लिक स्कूलों से मई व जून की फीस वापस मांग रहे हैं। कई लोगों ने दिल्ली सरकार से स्कूलों की शिकायत है कि जब स्कूलों में बच्चों का अवकाश रहता है तो उनसे दो माह की फीस क्यों ली जा रही है। वहीं मुख्यमंत्री केजरीवाल व उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के दफ्तर में पहुंची इस तरह की शिकायतों पर दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग ने पब्लिक स्कूलों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सरकार के इस तरह के नोटिस को लेकर पब्लिक स्कूल संचालकों में रोष है।
जून व जुलाई के लिए पब्लिक स्कूल बच्चों से फीस न लेंबता दें कि कराची हाई कोर्ट ने 5 मार्च 2018 को आदेश जारी किया था कि छुट्टी के दो माह जून व जुलाई के लिए पब्लिक स्कूल बच्चों से फीस न लें। कराची हाई कोर्ट के आदेश का नंबर 5812 ऑफ 2015 एसओ (जी-111) एसई/2एल/पीएस एचसी/ 3-859/18 है। इस आदेश के ऊपर हाई कोर्ट लिखा है। अब दिल्ली में भी अभिभावक स्कूलों में जाकर बच्चों की मई व जून की ली गई फीस वापस मांग रहे हैं।
सीएम केजरीवाल से की शिकायत कुछ अभिभावकों ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से भी इस बारे में शिकायत की है। एक अभिभावक ने उत्तरी-पूर्वी जिले के दिलशाद गार्डन स्थित सिद्धार्थ पब्लिक स्कूल के बारे में फीस को लेकर केजरीवाल से शिकायत की थी। जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मांगे गए जवाब में शिक्षा विभाग के उत्तरी पूर्वी मंडल के उपनिदेशक ने 31 मई को स्कूल के नाम नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
शिक्षा विभाग के एक्ट में है प्रावधान
स्कूल के निदेशक शशिकांत भारती का कहना है कि शायद प्रशासन को इस बारे में कुछ भ्रम रहा होगा। इसलिए नोटिस जारी किया गया है। क्योंकि यह बात शिक्षा विभाग को भी पता है कि जब शिक्षकों को 12 माह का वेतन दिया जाता है तो बच्चों से भी 12 माह की फीस ली जाती है। इसके लिए शिक्षा विभाग के एक्ट में प्रावधान है। यह स्थिति कराची हाई कोर्ट के आदेश के कारण हो रही है। उन्होंने कहा कि कुछ अभिभावक स्कूल भी आए थे जो कराची हाई कोर्ट का आदेश दिखा रहे थे। उन्हें समझाया गया कि यह आदेश पाकिस्तान का है।भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है
दिल्ली स्टेट पब्लिक स्कूल्स मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष आर सी जैन ने कहा कि कराची हाई कोर्ट के वायरल हो रहे आदेश के चलते भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है। मैंने दस दिन पहले दिल्ली सरकार को पत्र लिखा था कि वह इस मामले में स्थिति स्पष्ट कर दें। मगर सरकार पब्लिक स्कूलों में दंगे फसाद करानी चाहती है। यही कारण है कि वह चुप बैठी है। जबकि दिल्ली एजुकेशन एक्ट रूल्स 1973 के अनुसार स्पष्ट है कि अभिभावकों को बच्चों की स्कूल फीस 12 माह की देनी होगी। ऐसे में भी यदि सरकार किसी स्कूल को नोटिस जारी करती है तो यह ठीक नहीं है। यह भी पढ़ें: CBSE: 10वीं व 12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, केंद्र सरकार आसान करने जा रही परीक्षा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।