Parliament Security Breach: संसद की सुरक्षा चूक मामले में UAPA के तहत मामला दर्ज, आरोपियों से देर रात तक पूछताछ जारी
Parliament Security Breach संसद भवन के अंदर और बाहर कलर स्मोक क्रैकर छोड़ने व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के मामले ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) समेत सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ाकर रख दी है। चार आरोपितों को मौके से ही दबोच लेने के बाद उनसे विभिन्न एजेंसियां पूछताछ शुरू कर दी। आरोपियों के खिलाफ किन धाराओं में मुकदमा दर्ज होगा इसकी जानकारी पुलिस ने नहीं दी है।
By Rakesh Kumar SinghEdited By: GeetarjunUpdated: Thu, 14 Dec 2023 12:14 AM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। Parliament Security Breach: संसद भवन के अंदर और बाहर कलर स्मोक क्रैकर छोड़ने व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने के मामले ने दिल्ली पुलिस (Delhi Police) समेत सभी केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ाकर रख दी है। चार आरोपितों को मौके से ही दबोच लेने के बाद उनसे विभिन्न एजेंसियां पूछताछ शुरू कर दी। आरोपियों के खिलाफ स्पेशल सेल में 120B यानी आपराधिक साजिश रचने और यूएपीए (UAPA) लगाया है।
इस मामले में देर रात तक दिल्ली पुलिस ने अधिकारिक रूप से यह जानकारी नहीं दी कि पकड़े गए छह आरोपितों के खिलाफ किन-किन धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। मुख्यालय सूत्रों के मुताबिक स्पेशल सेल से मामले की जांच कराने की बात कही जा रही है।
संसद में हंगामें के बाद संसद भवन के चारो ओर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई, संसद के समीप तैनात सीआईएसएफ का जवान।
कैबिनेट सचिव के पास भेजी फाइल
सूत्रों के मुताबिक देर रात दिल्ली पुलिस ने शिकायत की फाइल तैयार कर कैबिनेट सचिव के पास भेज दी। वहां से अनुमति मिलने के बाद ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।संसद मार्ग थाने ले जाया गया
सबसे पहले दोपहर करीब साढे 12 बजे ट्रासंपोर्ट भवन से आगे संसद भवन के गेट नंबर-एक के पास दिल्ली पुलिस के जवानों ने नीलम व अमोल शिंदे को तब दबोचा, जब उन्होंने पीले व लाल रंग के स्मोक क्रैकर से धुआं छोड़ नारेबाजी शुरू कर दी। दोनों को हिरासत में लेकर संसद मार्ग थाने ले आया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।