Move to Jagran APP

Indian Railways: ट्रेनों में यात्रियों की यह लापरवाही खड़ी न कर दे मुसीबत, कोई नहीं दे रहा ध्यान

आनंद विहार बस अड्डे पर जिला प्रशासन ने चार शिविर लगाकर कोविड जांच की व्यवस्था की हुई है लेकिन रेलवे टर्मिनल पर जांच का कोई इंतजाम नहीं है। बाहर से आ रहे यात्री बिना जांच के कहीं भी चले जाते हैं।

By Mangal YadavEdited By: Updated: Tue, 10 Nov 2020 08:46 AM (IST)
Hero Image
रेलवे टर्मिनल के बाहर नहीं जांच की व्यवस्था
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। ट्रेनों में यात्रा के दौरान यात्री लापरवाही बरत रहे हैं। मास्क लगाए बिना यात्रा कर रहे हैं। टीटीई और गश्त कर रहे आरपीएफ-जीआरपी कर्मी उन पर कोई कार्रवाई नहीं करते। ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ने की आशंका है। आनंद विहार रेलवे टर्मिनल पर यात्री के ट्रेन में बैठने से पहले तक पूरी सख्ती बरती जा रही है। उन्हीं यात्रियों को प्रवेश दिया जा रहा है, जिन्होंने मास्क पहना होता है। प्लेटफार्म पर शारीरिक दूरी का पालन कराया जाता है। लेकिन जैसे ही यात्री ट्रेन में सवार हो जाता है, कोई उस पर ध्यान नहीं देता। यही वजह है कि बहुत से यात्री ट्रेन में बैठते ही सबसे पहले मास्क उतार कर बैग में रख लेते हैं।

स्टेशन पर तैनात रेलवे कर्मी तो लापरवाही बरत ही रहे हैं, ट्रेन में तैनात टीटीई और आरपीएफ-जीआरपी कर्मी भी ड्यूटी ठीक से नहीं निभाते। वह भी ऐसे यात्रियों को नहीं टोकते। कोरोना संक्रमण के दौरान में यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है। इस बारे में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि ऐसे यात्रियों पर कार्रवाई का प्रावधान है। सतर्कता बरती जा रही है। ट्रेन के अंदर टीटीई या अन्य स्टाफ निरंतर चक्कर नहीं लगा पाता। इस कारण हो सकता है कुछ यात्री मास्क हटा लेते हैं।

रेलवे टर्मिनल के बाहर नहीं जांच की व्यवस्था

आनंद विहार बस अड्डे पर जिला प्रशासन ने चार शिविर लगाकर कोविड जांच की व्यवस्था की हुई है, लेकिन रेलवे टर्मिनल पर जांच का कोई इंतजाम नहीं है। बाहर से आ रहे यात्री बिना जांच के कहीं भी चले जाते हैं।

बता दें कि त्यौहारी सीजन में हजारों लोग रोजाना सफर कर रहे हैं। ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही अन्य लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर सकती है। इसलिए जरुरी है कि लोग फेस मास्क लगाएं और सावधानी बरतें। अन्यथा खुद परेशान तो होंगे ही दूसरों को भी करेंगे। 

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।