Farmers Protest: किसान आंदोलन से आम जनता बेहाल, 2 दिन से पंजाब से नहीं आई एक भी बस; यात्री परेशान
पंजाब जाने वाले लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। वैसे जैसे-तैसे हरियाणा रोजवेज की बसों के माध्यम से चंडीगढ़ तक का सफर कर ले रहे हैं लेकिन उससे आगे वह अपने किसी जुगाड़ के माध्यम से आगे का रास्ता तय कर रहे हैं। आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर हिमाचल और पंजाब रोडवेज की बसें जहां खड़ी होती है वह स्थान खाली पड़ा है।
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। किसानों के दिल्ली कूच से पंजाब और हिमाचल से आने-जाने वाले लोगों को खासी परेशानी हो रही है। चंडीगढ़ तो जैसे-तैसे बस मिल जा रही है, लेकिन सर्वाधिक समस्या पंजाब में घुसने में आ रही है। यही वजह है कि दो दिन से पंजाब से कोई भी बस कश्मीरी गेट स्थित आईएसबीटी तक नहीं पहुंची है।
हिमाचल की बसें भी प्रभावित
ऐसे में पंजाब जाने वाले लोगों को खासी दिक्कत हो रही है। वैसे जैसे-तैसे हरियाणा रोजवेज की बसों के माध्यम से चंडीगढ़ तक का सफर कर ले रहे हैं, लेकिन उससे आगे वह अपने किसी जुगाड़ के माध्यम से आगे का रास्ता तय कर रहे हैं। पंजाब से तो बसें आ हीं नहीं रही है, वहीं पंजाब के रास्ते आने वाली हिमाचल की बसें भी बुरी तरह प्रभावित हुई है। ऐसे में बसों की संख्या कम होने की वजह से लोगों को कई घंटे इंतजार तक करना पड़ रहा है।
पंजाब से नहीं आ रही हैं बसें
आईएसबीटी कश्मीरी गेट पर हिमाचल और पंजाब रोडवेज की बसें जहां खड़ी होती है, वह स्थान खाली पड़ा है। हरियाणा रोजवेज के एक ड्राइवर ने बताया कि वह बस लेकर आ रहे हैं, लेकिन पंजाब से जो बसें आती थी, वह नहीं आ रही है। उनका कहना था कि सवारी की संख्या भी जाम और किसानों की कूच के चलते कम हो गई है।कहीं जाम तो कहीं तो कहीं पांबदी
उन्होंने कहा कि चंड़ीगढ़ तक का भी रास्ता भी बदल-बदल कर जाना पड़ रहा है, क्योंकि कहीं जाम ज्यादा लग रहा है तो कई सुरक्षा के मद्देनजर रास्ते बंद कर दिए गए हैं। वहीं, पंजाब रोडवेज के हेल्पलाइन काउंटर से बताया गया कि दो दिन से एक भी बस न तो दिल्ली से गई है और न ही वहां से बस आ रही है। प्रतिदिन 100 से ज्यादा बसों का संचालन पंजाब में होता है। जालंधर और लुधियाना के लिए कोई बस नहीं जा पा रही है। लोग चंडीगढ़ तक ही बसों में जा रहे हैं।
मुझे अंबाला जाना था वहां के लिए तो बस मिल रही है, लेकिन कई ऐसे लोग देखे जा सकते हैं जो पंजाब के विभिन्न शहरों को जाना चाहते हैं पर उन्हें इसके लिए बस नहीं मिल रही है।-वीरपाल यादव, यात्री
हरियाणा तक बसें जा रही है लेकिन उसके लिए भी इंतजार करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि वहां से बस तय समय पर नहीं आ रही है। इसकी वजह से लोग परेशान है।डेढ़ घंटे से हरियाणा की बस के लिए इंतजार कर रहा हूं। -अखिलेश, यात्री
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।