Move to Jagran APP

Delhi News: काली माता मंदिर पर पत्थरबाजी, क्या है घटना का असली सच? अब मामले में आया नया मोड़

Delhi Crime News राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में काली माता मंदिर में पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है। हालांकि पुलिस ने पत्थरबाजी की बात से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि एक ही समुदाय के नाबालिगों के बीच झगड़ा हुआ जिन्होंने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

By Jagran News Edited By: Kapil Kumar Updated: Tue, 05 Nov 2024 07:56 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली में काली माता मंदिर में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। Delhi Crime News दिल्ली में जहांगीरपुरी स्थित काली माता मंदिर पर पथराव के दावे को दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया है। दरअसल, सोमवार की रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोगों की ओर से दावा किया जा रहा था कि एक विशेष समुदाय की ओर से मंदिर पर पथराव किया गया है।

घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं

(पुलिस अधिकारी ने मंदिर पर पत्थरबाजी की बात से इनकार किया। जागरण फोटो)

वहीं, मामला संज्ञान में आते ही तुरंत भारी संख्या में पुलिस मंदिर परिसर में पहु्ंच गई। जहां पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि एक ही समुदाय के दो गुटों में पत्थरबाजी हुइ है। इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर कार्रवाइ शुरू कर दी है। वहीं, पत्थरबाजी करने वाले दोनों गुटों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपितों का पुलिस पता लगा रही है।

नाबालिगों के दो गुटों के बीच हुआ था झगड़ा

उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि मंगलवार की रात 8:15 बजे उन्हें जानकारी मिली कि मंदिर के पास कुछ लोगों ने पथराव किया है। सूचना मिलते ही महेंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंच गइ। जहां जांच करने पर यह पता चला कि नाबालिगों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ। जिन्होंने एक-दूसरे गुट पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।

इस दौरान एक गुट मंदिर परिसर के अंदर आ गया, वहीं से पत्थरबाजी करने लगे। तफ्तीश में यह पता चला कि इन दोनों गुटों का पहले भी झगड़ा हुआ है। इनमें से तीन नाबालिग ऐसे हैं, जिन पर पहले से भी एफआईआर दर्ज है।

वहीं, इस झगड़े में दो नाबालिग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जो भी इस मामले में शामिल है, पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।

आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने वालों के खिलाफ कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस मामले को लेकर कुछ लोगों ने आपसी सौहार्द्र बिगाड़ने की कोशिश की है, इनमें से कुछ ऐसे व्यक्ति भी हैं, जो सोशल मीडिया के तहत एक गलत तरीके संदेश दिया। जिसमें कहा गया कि मंदिरों पर जिहादियों ने हमला कर दिया।

पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इस तरह की कोई बात नहीं है। इसमें किसी तरह की कोई सच्चाई नहीं है। जाचं में पता चला कि इस पूरे मामले को जानबूझकर गलत दिशा में ले जाने की कोशिश की गइ है। मंदिर परिसर से कुछ ऐसी तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई है, ताकि क्षेत्र में माहौल खराब हो। जिले की साइबर टीम इस पर लगातार काम कर रही है। तीन-चार एक्स हैंडल से जानबूझकर माहौल खराब करने वाला वीडियो वायरल किया गया है।

यह भी पढ़ें- Train Firing Video: दिल्ली से पुरी जा रही नंदन कानन एक्सप्रेस ट्रेन पर फायरिंग, जांच में जुटे रेलवे के अधिकारी

मंदिर परिसर में पुलिस बल तैनात

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि इन सभी की पहचान कर ली गई है। इन सभी पर भी पुलिस कार्रवाई की तैयारी कर रही है। फिलहाल एहतियात मंदिर परिसर में पुलिस तैनात है। मौके पर स्थित नियंत्रण में है। इलाके में शांति बहाल रखने के लिए पुलिस टीम ने मंदिर के आसपास कुछ मीटर के दायरे में पैदल मार्च किया। पुलिस ने लोगों से सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहने की अपील की है।

यह भी पढ़ें- VIDEO: छठ घाट पर भिड़े आप नेता और पुलिस वाले, जमकर हुई हाथापाई; DJ बना विवाद की वजह

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।