Delhi News: काली माता मंदिर पर पत्थरबाजी, क्या है घटना का असली सच? अब मामले में आया नया मोड़
Delhi Crime News राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में काली माता मंदिर में पत्थरबाजी करने की घटना सामने आई है। हालांकि पुलिस ने पत्थरबाजी की बात से इनकार कर दिया है। पुलिस का कहना है कि एक ही समुदाय के नाबालिगों के बीच झगड़ा हुआ जिन्होंने एक-दूसरे पर पत्थरबाजी की थी। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जागरण संवाददाता, बाहरी दिल्ली। Delhi Crime News दिल्ली में जहांगीरपुरी स्थित काली माता मंदिर पर पथराव के दावे को दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दिया है। दरअसल, सोमवार की रात सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें कुछ लोगों की ओर से दावा किया जा रहा था कि एक विशेष समुदाय की ओर से मंदिर पर पथराव किया गया है।
Delhi News: काली माता मंदिर पर पत्थरबाजी, क्या है घटना का असली सच? अब मामले में आया नया मोड़#Delhi pic.twitter.com/UImxmUSxoJ
— Kapil Gautam (@KapilGauta40276) November 5, 2024
घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं
(पुलिस अधिकारी ने मंदिर पर पत्थरबाजी की बात से इनकार किया। जागरण फोटो)
वहीं, मामला संज्ञान में आते ही तुरंत भारी संख्या में पुलिस मंदिर परिसर में पहु्ंच गई। जहां पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि एक ही समुदाय के दो गुटों में पत्थरबाजी हुइ है। इस घटना में कोई सांप्रदायिक एंगल नहीं है। पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों की पहचान कर कार्रवाइ शुरू कर दी है। वहीं, पत्थरबाजी करने वाले दोनों गुटों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपितों का पुलिस पता लगा रही है।
नाबालिगों के दो गुटों के बीच हुआ था झगड़ा
उत्तरी-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त अभिषेक धानिया ने बताया कि मंगलवार की रात 8:15 बजे उन्हें जानकारी मिली कि मंदिर के पास कुछ लोगों ने पथराव किया है। सूचना मिलते ही महेंद्रा पार्क थाना पुलिस मौके पर पहुंच गइ। जहां जांच करने पर यह पता चला कि नाबालिगों के दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ। जिन्होंने एक-दूसरे गुट पर पत्थरबाजी शुरू कर दी।इस दौरान एक गुट मंदिर परिसर के अंदर आ गया, वहीं से पत्थरबाजी करने लगे। तफ्तीश में यह पता चला कि इन दोनों गुटों का पहले भी झगड़ा हुआ है। इनमें से तीन नाबालिग ऐसे हैं, जिन पर पहले से भी एफआईआर दर्ज है।वहीं, इस झगड़े में दो नाबालिग घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। जो भी इस मामले में शामिल है, पुलिस उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।