Move to Jagran APP

दिल्ली की इन 6 सड़कों पर रोजाना जाम से जूझते हैं लोग, जहां पहले 5 मिनट लगते थे वहां अब लग रहे 40 मिनट

दिल्ली की छह सड़कों पर रोजाना लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इनमें बादली मोड़ रोहिणी जेल रोड मोड़ रिठाला व जीटी करनाल रोड पर सबसे अधिक परेशानी हो रही है। कहीं बोटलनेक अतक्रिमण तो कहीं बैरिकेड्स के कारण सड़कों पर जाम लग रहा है। इस जाम में एंबुलेंस व फायर की गाड़ियां भी फंसती हैं।

By shamse alam Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 20 Mar 2024 03:12 PM (IST)
Hero Image
दिल्ली की इन 6 सड़कों पर रोजाना जाम से जूझ रहे लोग

शमसे आलम, बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली की छह सड़कों पर लगने वाले जाम से वाहन चालक खासे परेशान हैं। लोग जाम से निजात के लिए कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कई बार इस जाम में आपातकालीन वाहन एंबुलेंस व फायर गाड़ियां भी जाम में फंसी रहती हैं।

मरीज समय पर अस्पताल तक नहीं पहुंच पाते हैं। सुबह व शाम के समय इन सड़कों पर गाड़ियों का काफी दबाव रहता है। जिससे काफी समय तक जाम में जूझते रहते हैं।

क्या है जाम का मुख्य कारण?

जीटी करनाल हाई-वे किसानों के दिल्ली कूच के एलान को देखते हुए, दिल्ली पुलिस ने भलस्वा लैंडफिल साइट के पास बीते 14 फरवरी को जीटी करनाल हाई-वे पर लोहे व सीमेंट के बैरिकेड्स लगाए थे। जो अभी तक लगे हुए हैं।

यहां दो लेन बंद होने से सिंघु से मुकरबा चौक की ओर आने वाले वाहनों की रफ्तार की यहां आते ही थम जाती है। सुबह व शाम यहां भलस्वा से स्वरूप नगर तक करीब दो किलोमीटर तक लंबा जाम लग जाता है।

पहले यह दूरी चार से पांच मिनट में वाहन चालक तय कर लेते थे, अब 20 से 30 मिनट लग रहा है। दिल्ली पुलिस के अधिकारी का कहना है कि दो लेन से वाहनों निकल रहे हैं, आगे जैसा निर्देश मिलेगा, हम इसपर काम करेंगे। यहां जाम न लगे यातायात पुलिस की तैनाती की गई है।

बोटल नेक से लगता है जाम

हैदपुर बादली मोड़ बाहरी रिंग रोड पर हैदरपुर बादली मोड़ के पास बोटल नेक होने के कारण यहां छह लेन का यातायात चार लेन में सीमटने से जाम लग जाता है। यहां रेलवे पुल की चौड़ाई कम होने से जाम की समस्या बनी हुई है।

इस जाम में रोजाना सैकड़ों वाहन फंसे रहते हैं। पीतमपुरा की ओर से एलिवेटेड रोड से बिना रूके आने वाले वाहन यहां आते ही जाम में फंस जाते हैं। इस रोड के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक जाम लग जाता है।

इस जाम से निजात के लिए रेलवे पुल की चौड़ाई जरूरी है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी व रेलवे के बीच कई दौड़ की बैठक भी हो चुकी है। पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने बताया कि उम्मीद है आगामी बैठक में आपसी सहमति बनने पर जल्द इस पुल की चौड़ाई बढ़ाई जा सकती है।

मेट्रो निर्णाम कार्य से सड़क की चौड़ाई हुई कम

बाहरी रिंग रोड मेट्रो के निर्माण कार्य के वजह से प्रशांत विहार से रोहिणी जेल मोड़ तक लोग जाम फंस रहे हैं। करीब तीन किलोमीटर का सफर लोग करीब 30 से 40 मिनट में तय कर रहे हैं, जबकि पहले पांच से सात मिनट का समय लगता था।

मेट्रो निर्माण की वजह से तीन लेन की सड़क अब डेढ लेन की ही रह गई है। वहीं, केएन काटजू मार्ग से आने वाले वाहन बाहरी रिंग रोड पर आते ही जाम में फंस रहे हैं। निर्माण स्थल पर धूल भी काफी उड़ रही है। इसके अलावा रिठाला मेट्रो स्टेशन के नीचे बेतरतीब खड़े ई-रिक्शा व अन्य वाहनों के कारण लोग जाम में फंस रहे हैं।

इन जगहों पर भी लगता है जाम

  • रोहिणी हेलीपोर्ट पर यू-टर्न के पास
  • मंगोलपुरी व पीरागढ़ी के बीच बोटल नेक के कारण भयंकर जाम लगता है
  • सुल्तानपुरी बस टर्मिनल पर अतक्रिमण के कारण जाम
  • सिंघु बॉर्डर पर बैरिकेड्स होने के कारण लोग जाम में फंस रहे हैं
  • बवाना रोड़ पर पूठखुर्द गांव के पास रोड की चौड़ाई कम होने से लगता है जाम
  • शाहबाद डेरी बवाना रोड पर शाहबाद डेरी के पास जाम में फंसे रहते हैं लोग

क्या बोले लोग?

रोहिणी सेक्टर-25 से रोजाना आजादपुर मंडी जाता हूं। रोज सुबह बादली-हैदरपुर मोड़ पर 20 से 25 मिनट जाम में फंसा रहता हूं। यहां रेलवे पुल की चौड़ाई बढाने की मांग कर रहे हैं।

-निशांत गुलाटी

रिठाला मेट्रो स्टेशन के नीचे ई-रिक्शा चालकों ने अतक्रिमण किया हुआ है। जिससे वाहनों की रफ्तार यहां आते ही थम जाती है। जिससे कई बार लंबा जाम लग जाता है। एंबुलेंस व अन्य गाड़ियां फंसी रहती है।

-मनोज कुमार

रोहिणी सेक्टर-21 से पूठखुर्द स्थित अपने कार्यालय रोजाना जाता हूं। आते व जाते समय यहां पूठखुर्द गांव के पास जाम में फंसता हूं। पास में ही एक सरकारी अस्पताल है, मरीज भी जाम में फंसे रहते हैं।

-मोहम्मद मिनहाज

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।