Delhi Air Pollution: जहरीली हवा के बीच दिवाली मनाने के लिए तैयार रहें दिल्ली-NCR के लोग
Delhi Air Pollution सफर और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) दोनों का मानना है कि पराली जलाने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। हरियाणा और पंजाब के बाद अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भी पराली का धुआं राजधानी में प्रदूषण का मीटर बढ़ा रहा है।
By JP YadavEdited By: Updated: Tue, 10 Nov 2020 08:42 AM (IST)
नई दिल्ली [संजीव गुप्ता]। Delhi Air Pollution: बेशक दिल्ली के बाद एनसीआर में भी पटाखों के बेचने और फोड़ने पर प्रतिबंध लग गया हो, लेकिन इस बार दिवाली पर हवा दमघोंटू ही रहेगी। पूरे क्षेत्र में एयर इंडेक्स 400 से ऊपर यानी गंभीर श्रेणी में रहेगा। यदि पटाखों पर प्रभावी रोक न लग पाई तो दिवाली के अगले एक्यूआइ 500 पार जा सकता है। वहीं, सफर इंडिया के मुताबिक, मंगलवार से पूर्वी हवाएं चलने पर दो दिन प्रदूषण के स्तर में सुधार हो सकता है। यह नीचे गिरकर बहुत खराब या खराब श्रेणी में भी आ सकता है, लेकिन बृहस्पतिवार से हवा की दिशा फिर से उत्तर-पश्चिमी हो जाएगी। जम्मू-कश्मीर की ओर से आने वाली यह हवा धीमी होगी और पराली का धुआं भी दिल्ली की तरफ बढ़ाएगी।
लगातार पंजाब और हरियाणा में जलाई जा रही परालीदूसरी तरफ, सफर और केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) दोनों का मानना है कि पराली जलाने की घटनाओं में कमी नहीं आ रही है। हरियाणा और पंजाब के बाद अब उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से भी पराली का धुआं राजधानी में प्रदूषण का मीटर बढ़ा रहा है। दीपावली के दौरान यह धुआं और भी परेशानी बढ़ाएगा। सीपीसीबी की टास्क फोर्स का स्पष्ट मानना है कि दीपावली और उसके अगले दिन दिल्ली की हवा दमघोंटू होगी।
पराली जलने के कारण हवा गंभीर स्थिति में पहुंच गई है। बारिश के बगैर नहीं होगा वायु प्रदूषण में सुधार
गुरफान बेग (परियोजना निदेशक, सफर इंडिया) का कहना है कि दीपावली पर दिल्ली की हवा गंभीर ही रहने की आशंका है। इसके अगले दिन पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बारिश होने का पूर्वानुमान है। अगर अच्छी बारिश हुई तो ही हालात में सुधार होगा, अन्यथा नहीं।पटाखों पर न लगी रोक तो हालात होंगे खराब
डॉ. वीके सोनी (सदस्य, टास्क फोर्स, सीपीसीबी) के मुताबिक, हवा की दिशा और पराली के धुएं से दीपावली पर गंभीर हालात पैदा होना तय है। पटाखों पर प्रतिबंध सफल नहीं हुआ तो स्थिति और बिगड़ सकती है। बारिश को लेकर भी अभी सटीक पूर्वानुमान नहीं आया है। बारिश दीपावली के अगले दिन न होकर, दो दिन बाद भी हो सकती है।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।