Delhi News: शराब पीकर हुड़दंग कर रहे लोगों को रोकना पुलिसवाले को पड़ा भारी, ईंट मारकर कॉन्स्टेबल का फोड़ा सिर
दिल्ली में शराब पीकर हुड़दंग कर रहे लोगों को शोरशराबा करने से रोकना एक पुलिसवाले को भारी पड़ गया। जब दिल्ली पुलिस के कॉन्स्टेबल ने शोरशराबा करने से रोका तो सिर पर ईंट मारकर घायल कर दिया। यह घटना दिल्ली के मजनूं का टीला इलाके में हुई। कॉन्स्टेबल के शोर मचाने पर वह युवक मौके से भाग गया। इसके बाद वह अस्पताल गए व इलाज करवाया।
By Ritika MishraEdited By: Shyamji TiwariUpdated: Wed, 29 Nov 2023 07:47 PM (IST)
जागरण संवाददाता, नई दिल्ली। मजनूं का टीला इलाके में शराब पीकर हुड़दंग कर रहे लोगों को शोरशराबा करने से रोका तो उन्होंने ईंट मारकर कॉन्स्टेबल का सिर फोड़ दिया। घायल की पहचान सिविल लाइन थाने के कॉन्स्टेबल मनोज के रूप में हुई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर आरोपित को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
15 नवबंर की रात की है घटना
सिविल लाइन थाना पुलिस को दी शिकायत में कॉन्स्टेबल मनोज कुमार ने बताया कि 15 नवंबर की रात को वह मजनू का टीला इलाके में गश्त कर रहे थे। जब वह ओल्ड चंद्रावल इलाके के शौचालय के पास पहुंचे तो वहां पर कुछ लोग बैठकर शराब पीकर शोरशराबा कर रहे थे।
सिर पर युवक ने मारी ईंट
कॉन्स्टेबल ने उन लोगों को शोरशराबा करने से मना किया तो वह लोग वहां से चले गए। कॉन्स्टेबल आगे की ओर बढ़ने लगे तो पीछे से एक युवक गाली देते हुए आया और कॉन्स्टेबल को सबक सिखाने की बात कहने लगा। वह उनके साथ मारपीट करने लगा व ईंट उठाकर उनके सिर पर मार दी।शोर मचाने पर भाग गया युवक
उसके साथ मौजूद लोग कहने लगे कि राजू पंजाबी पुलिस कर्मी को मत मार। कॉन्स्टेबल के शोर मचाने पर वह युवक मौके से भाग गया। इसके बाद वह अस्पताल गए व इलाज करवाया। आसपास के लोगों ने बताया कि राजू पंजाबी पहले यही चंद्रावल में रहता था और लड़ाई झगड़े के कारण इसे अब यहां कोई मकान नहीं देता।पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
यह भी पढ़ें- Delhi Metro: प्लेटफॉर्म और दिल्ली मेट्रो के बीच फंसा शख्स, जानिए फिर आगे क्या हुआ; DMRC का भी आया बयान