Move to Jagran APP

Delhi: प्रधानमंत्री संग्रहालय में दिखेगा पीएम नरेन्द्र मोदी के सपनों का भारत, जानिए क्या होगा इसमें खास?

Pradhanmantri Museum प्रधानमंत्री संग्रहालय में पीएम नरेन्द्र मोदी के विजन के भारत की झलक मिलेगी। यहां आर्थिक व सामाजिक ढांचे में बदलाव लाने वाले ऐतिहासिक व साहसिक फैसलों के साथ ही देश की राजनीतिक की दिशा बदल देने के पीछे की पीएम मोदी की सोच को जाना जा सकेगा।

By Nimish HemantEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 04 Apr 2023 12:46 AM (IST)
Hero Image
प्रधानमंत्री संग्रहालय में दिखेगा पीएम नरेन्द्र मोदी के विजन का भारत, जानिए क्या होगा इसमें खास
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री संग्रहालय में पीएम नरेन्द्र मोदी के सपनों के भारत की झलक मिलेगी। यहां आर्थिक व सामाजिक ढांचे में बदलाव लाने वाले ऐतिहासिक व साहसिक फैसलों के साथ ही देश की राजनीतिक की दिशा बदल देने के पीछे की पीएम मोदी की सोच को जाना जा सकेगा।

इसी तरह वैश्विक स्तर पर देश की बढ़ती धाक और सामरिक समेत हर क्षेत्र में उपलब्धियों तथा मोदी के नजरिए से नए भारत का दृष्टिकोण देखना-समझना हो तो पीएम संग्रहालय सबसे बेहतर गंतव्य स्थल होगा। अगले वर्ष के आरंभ से पीएम संग्रहालय में नरेन्द्र मोदी की गैलरी का दीदार करने का मौका मिल जाएगा।

सालभर इंतजार के बाद गैलरी का हो रहा निर्माण

एक साल के इंतजार के बाद इस संग्रहालय में अब पीएम नरेन्द्र मोदी की भी गैलरी का निर्माण किया जा रहा है। संग्रहालय के संचालन से जुड़े लोगों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो अगले वर्ष के प्रारंभ से दर्शक नरेन्द्र मोदी के जीवन से भी रूबरू हो सकेंगे। साथ ही यह भी जान सकेंगे कि पीएम ने जो निर्णय लिए उसके पीछे उन्हें नजरिया कहां से मिला।

मोदी ने किया था संग्रहालय का उद्घाटन

इस संग्रहालय का उद्घाटन पीएम मोदी ने खुद पिछले वर्ष संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को की थी। इस संग्रहालय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह समेत कुल 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की गैलरी है।

इस अलग-अलग गैलरी में हर पूर्व प्रधानमंत्री के प्रारंभिक व राजनीतिक जीवन के साथ उनकी सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के साथ ही उसका देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पड़े प्रभाव पर प्रकाश डाला गया है। इसमें उनसे जुड़ी वस्तुएं भी प्रदर्शित की गई है।

मोदी की गैलरी नहीं होने से दर्शक लौटते थे मायूस

जब इस संग्रहालय की रूपरेखा तय हुई थी तब इसमें नरेन्द्र मोदी की भी गैलरी तय थी, लेकिन उन्होंने खुद की गैलरी के निर्माण को लेकर मना कर दिया था। ऐसे में संग्रहालय आने वाले देश-विदेशी दर्शकों को यह देखकर मायूसी होती है कि वहां पीएम नरेन्द्र मोदी की कोई गैलरी नहीं है, जहां उनके प्रारंभिक व राजनीतिक जीवन के अनछूए पहलुओं के साथ सरकार की उपलब्धियों और निर्णयों के बारे में जानकारी मिल सके, जिसका देश तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर प्रभाव पड़ा हो। वैसे, इस संग्रहालय में मोदी के साथ वर्चुअल तस्वीर लेने व उनके हस्ताक्षरयुक्त पत्र लेने का मौका मिलता है। जो दर्शकों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय है।

इस वर्ष के अंत तक पूरा हो जाएगा काम

मामले से जुड़े लोगों के मुताबिक बाद में यह मामला गृहमंत्री अमित शाह के पास गया। काफी बैठकों और विमर्शों के बाद नरेन्द्र मोदी की गैलरी को मंजूरी मिली है। संग्रहालय के संचालन से जुड़े लोगों के मुताबिक मौजूदा पीएम की गैलरी पर काम शुरू हो गया है। उम्मीद है कि इस वर्ष के अंत तक यह पूरा हो जाएगा।

गैलरी में होंगे सात खंड

प्रधानमंत्री मोदी की गैलरी में सात खंड होंगे, जिसमें प्रारंभिक जीवन व प्रारंभिक राजनीतिक जीवन को एक खंड में दर्शाया जाएगा। इसके बाद पूरे राजनीतिक जीवन का एक खंड तथा अगला खंड पीएम के रूप में उनका कार्यकाल होगा। इसी तरह आगे के अलग-अलग खंड में उनकी सरकार की उपलब्धियों को सामरिक भारत समेत अन्य खंड में दर्शाया जाएगा। सामरिक खंड में साहसिक निर्णयों में सर्जिकल स्ट्राइक व एयर स्ट्राइक के साथ ही आतंरिक व बार्डर पर मजबूत होती सेना व अर्द्धसैनिक बल की झलक होगी।

सरकार की प्रमुख अभियानों व उपलब्धियों का होगा जिक्र

इसी तरह बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, नोटबंदी, स्टार्टअप इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे फैसलों के पीछे की सोच को बताया जाएगा कि पीएम मोदी के मन में यह विचार कहां से आया। इसी तरह शिक्षा, सड़क, रक्षा क्षेत्र समेत अन्य क्षेत्र की उपलब्धियों का जिक्र लेयर्ड इंफार्मेशन में भी होगा। इसी तरह आगमेंटेड रिएलिटी और वर्चुअल रिएलिटी का भी इस्तेमाल होगा।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।