Delhi: प्रधानमंत्री संग्रहालय में दिखेगा पीएम नरेन्द्र मोदी के सपनों का भारत, जानिए क्या होगा इसमें खास?
Pradhanmantri Museum प्रधानमंत्री संग्रहालय में पीएम नरेन्द्र मोदी के विजन के भारत की झलक मिलेगी। यहां आर्थिक व सामाजिक ढांचे में बदलाव लाने वाले ऐतिहासिक व साहसिक फैसलों के साथ ही देश की राजनीतिक की दिशा बदल देने के पीछे की पीएम मोदी की सोच को जाना जा सकेगा।
By Nimish HemantEdited By: GeetarjunUpdated: Tue, 04 Apr 2023 12:46 AM (IST)
नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। प्रधानमंत्री संग्रहालय में पीएम नरेन्द्र मोदी के सपनों के भारत की झलक मिलेगी। यहां आर्थिक व सामाजिक ढांचे में बदलाव लाने वाले ऐतिहासिक व साहसिक फैसलों के साथ ही देश की राजनीतिक की दिशा बदल देने के पीछे की पीएम मोदी की सोच को जाना जा सकेगा।
इसी तरह वैश्विक स्तर पर देश की बढ़ती धाक और सामरिक समेत हर क्षेत्र में उपलब्धियों तथा मोदी के नजरिए से नए भारत का दृष्टिकोण देखना-समझना हो तो पीएम संग्रहालय सबसे बेहतर गंतव्य स्थल होगा। अगले वर्ष के आरंभ से पीएम संग्रहालय में नरेन्द्र मोदी की गैलरी का दीदार करने का मौका मिल जाएगा।
सालभर इंतजार के बाद गैलरी का हो रहा निर्माण
एक साल के इंतजार के बाद इस संग्रहालय में अब पीएम नरेन्द्र मोदी की भी गैलरी का निर्माण किया जा रहा है। संग्रहालय के संचालन से जुड़े लोगों के मुताबिक सब कुछ ठीक रहा तो अगले वर्ष के प्रारंभ से दर्शक नरेन्द्र मोदी के जीवन से भी रूबरू हो सकेंगे। साथ ही यह भी जान सकेंगे कि पीएम ने जो निर्णय लिए उसके पीछे उन्हें नजरिया कहां से मिला।मोदी ने किया था संग्रहालय का उद्घाटन
इस संग्रहालय का उद्घाटन पीएम मोदी ने खुद पिछले वर्ष संविधान निर्माता भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर 14 अप्रैल को की थी। इस संग्रहालय में देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह समेत कुल 14 पूर्व प्रधानमंत्रियों की गैलरी है।इस अलग-अलग गैलरी में हर पूर्व प्रधानमंत्री के प्रारंभिक व राजनीतिक जीवन के साथ उनकी सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों के साथ ही उसका देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पड़े प्रभाव पर प्रकाश डाला गया है। इसमें उनसे जुड़ी वस्तुएं भी प्रदर्शित की गई है।
मोदी की गैलरी नहीं होने से दर्शक लौटते थे मायूस
जब इस संग्रहालय की रूपरेखा तय हुई थी तब इसमें नरेन्द्र मोदी की भी गैलरी तय थी, लेकिन उन्होंने खुद की गैलरी के निर्माण को लेकर मना कर दिया था। ऐसे में संग्रहालय आने वाले देश-विदेशी दर्शकों को यह देखकर मायूसी होती है कि वहां पीएम नरेन्द्र मोदी की कोई गैलरी नहीं है, जहां उनके प्रारंभिक व राजनीतिक जीवन के अनछूए पहलुओं के साथ सरकार की उपलब्धियों और निर्णयों के बारे में जानकारी मिल सके, जिसका देश तथा अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर प्रभाव पड़ा हो। वैसे, इस संग्रहालय में मोदी के साथ वर्चुअल तस्वीर लेने व उनके हस्ताक्षरयुक्त पत्र लेने का मौका मिलता है। जो दर्शकों के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।